Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

राजकीय पॉलीटेक्निक किशनगंज में टैलेंट सर्च परीक्षा में सफल 56 मेघावी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया सम्मानित।

सारस न्यूज, किशनगंज।

गुरुवार को प्रखंड ठाकुरगंज अंतर्गत बेसरबाटी में अवस्थित राजकीय पॉलीटेक्निक किशनगंज में महान गणितज्ञ श्रीनिवास अयंगर रामानुजन की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला भू-अर्जन पदाधिकारी संदीप कुमार, राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थान के प्राचार्य प्रो चित्तरंजन कुमार, सीओ ओमप्रकाश भगत, नियाज मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ.आशिफ सईद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।इस अवसर पर संस्थान में गत दिनों आयोजित श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च मैथमेटिक्स परीक्षा में तृतीय से दसवीं स्थान प्राप्त करने वाले सफल मेघावी विद्यार्थियों को सम्मानित कर पुरुस्कृत किया गया। इस मौके पर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी संदीप कुमार ने कहा कि पहले छात्र गणित विषय से डरते थे, पर अब नहीं। अब ज्यादातर छात्र गणित व विज्ञान को ही तवज्जो दे रहे हैं।

अब स्कूल के छात्र- छात्राएं अपने विज्ञान मॉडलों को प्रदर्शित कर बड़े बड़े संस्थानों से समानित हो रहे हैं। कुमार का कहना है कि गणित मजबूत विषय है। इसके लिए हमे लगन, परिश्रम, त्याग और अयास की जरूरत होती है। इसके लिए प्रायमरी स्तर से ध्यान रखना पड़ेगा। शिक्षकों को इसे रोचक तरीके से पढ़ाना चाहिए, ताकि जो पढ़ाया जाए, उसके मन-मस्तिस्क में बैठ जाए। इसके लिए क्रियात्मक एक्टिविटी जरूरी है।

राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थान के प्राचार्य ई चित्तरंजन कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर 6वीं से 12वीं वर्ग में जिले में प्रथम एवं द्वितीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को राज्य स्तर पर ज्ञान भवन, पटना में सम्मानित किया गया जबकि तृतीय से दसवीं स्थान पाने वाले सफल विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर पुरुस्कृत किया गया। इस मौके पर उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि गणित के क्षेत्र में श्रीनिवास रामानुजन के महत्वपूर्ण योगदान के सम्मान में हर वर्ष इनकी जयंती 22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाया जाता है।

महज 33 वर्ष की आयु में ही टीबी की बीमारी के कारण इनकी मृत्यु हो गई थी लेकिन इतने कम उम्र में भी वे अपने कार्यों से देश-विदेश तक लोहा मनवा चुके थे। गणित को लेकर इन्होंने छोटी उम्र में ही कई सिद्धांत व लगभग साढ़े तीन हजार से अधिक सूत्र दिए। संस्थान के गणित के व्याख्याता प्रो अरिंदम घोष ने श्रीनिवास रामानुजन के जीवनी पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।

जिला के 56 सफल मेधावी विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित:-

परीक्षा नियंत्रक प्रो सिकंदर कुमार ने बताया कि श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स परीक्षा 2022 में वर्ग 6 से वर्ग 12 तक में जिले भर से कुल 1995 विद्यार्थी में निबंधन कराया था जिसमें 946 परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। गुरुवार को उक्त परीक्षा में इस संस्थान में तृतीय स्थान से दस स्थान पाने वाले जिला के कुल 56 सफल मेघावी विद्यार्थियों को प्रशस्ति प्रदान किए। साथ ही तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को अलग से आठ सौ रुपए नगद एवं मेडल प्रदान किए गए। उन्होंने बताया कि उक्त परीक्षा में वर्ग 6 में अभिनव कुमार साह प्रथम, अतुफा अजल द्वितीय तथा सत्यम कुमार तृतीय स्थान, वर्ग 7 में कुमारी जिया प्रथम, भूमिका कुमारी द्वितीय एवं सीमा तबस्सुम तृतीय, वर्ग 8 में आदित्य कुमार दुबे प्रथम, उदिता कुमारी द्वितीय एवं मंतशा फैजी तृतीय, वर्ग 9 में सुबोध कुमार यादव प्रथम, राजा कुमार द्वितीय तथा स्वागत कुमार यादव तृतीय, वर्ग 10 में नीरज कुमार दास प्रथम, चंदन कुमार कर्मकार द्वितीय एवं पूजा कुमारी तृतीय, वर्ग 11 में अंगूरी पासवान प्रथम, परवेज रजा द्वितीय एवं रजनी बेगम तृतीय तथा वर्ग 12 में किरण कुमारी प्रथम धीरज झा द्वितीय एवं मो एहसान दानिश तृतीय स्थान प्राप्त किए।

उन्होंने बताया कि प्रथम एवं द्वितीय स्थान पाने वाले सफल विद्यार्थियों को नगद, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र राज्य स्तर पर ज्ञान भवन पटना में सम्मानित किया गया। वहीं इस कार्यक्रम में मंच संचालन की भूमिका प्रो रवि रंजन कुमार ने बखूबी निभाई। कार्यक्रम को सफल बनाने में राजकीय पॉलिटेक्निक किशनगंज के प्रो अरिंदम घोष, प्रो रोहित कुमार, प्रो प्रवीण कुमार, प्रो शेखर विश्वास, प्रो रवि कुमार सिंहा, प्रो मुकेश कुमार, प्रो श्यामदेव कुमार सहित संस्थान के वॉलिंटियर्स के रूप में सीनियर प्रशिक्षणार्थियों ने भी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *