जिला क्रिकेट संघ किशनगंज द्वारा आयोजित जिला लीग सत्र 2021-22 ए डिवीजन का मंगलवार को तीसरा क्वाटर फाइनल राजहंस क्लब बनाम ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब (टीसीसी) सीनियर के बीच 25-25 ओवरों का खेला गया जिसमें टीसीसी सीनियर ने 5 विकेट से जीत हासिल कर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया।
राजहंस क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 24.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 116 रन बनाए जिसमें विशाल ने 35 रन एवं आकाश में 17 रनों का योगदान दिया। वही टीसीसी सीनियर की ओर से गेंदबाजी करते हुए शाहनावाज ने चार विकेट एवं विक्की ने 3 विकेट हासिल किया। 117 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीसीसी सीनियर ने 20.5 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया जिसमें प्रिंस ने 36 रन एवं विक्रम ने 19 रनों का योगदान दिया। वहीं राजहंस की ओर से गेंदबाजी करते हुए विशाल ने 3 विकेट एवं आकाश में 1 विकेट हासिल किया। 4 विकेट लेने वाले टीसीसी सीनियर के शाहनवाज को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैन ऑफ द मैच पुरस्कार किशनगंज आरक्षी अधीक्षक डॉ इनामुल हक मेगनू के सौजन्य से ट्रॉफी दिया गया जिसे जिले के वरिष्ठ खिलाड़ी विजेंद्र कुमार ने मैन ऑफ़ द मैच को देकर सम्मानित किया। मैच में अंपायर के रुप में बंटी साह एवं नवजैस तथा स्कोरर की रुप में आसिफ ने अपनी भूमिका निभाई।
सारस न्यूज, किशनगंज।
जिला क्रिकेट संघ किशनगंज द्वारा आयोजित जिला लीग सत्र 2021-22 ए डिवीजन का मंगलवार को तीसरा क्वाटर फाइनल राजहंस क्लब बनाम ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब (टीसीसी) सीनियर के बीच 25-25 ओवरों का खेला गया जिसमें टीसीसी सीनियर ने 5 विकेट से जीत हासिल कर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया।
राजहंस क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 24.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 116 रन बनाए जिसमें विशाल ने 35 रन एवं आकाश में 17 रनों का योगदान दिया। वही टीसीसी सीनियर की ओर से गेंदबाजी करते हुए शाहनावाज ने चार विकेट एवं विक्की ने 3 विकेट हासिल किया। 117 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीसीसी सीनियर ने 20.5 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया जिसमें प्रिंस ने 36 रन एवं विक्रम ने 19 रनों का योगदान दिया। वहीं राजहंस की ओर से गेंदबाजी करते हुए विशाल ने 3 विकेट एवं आकाश में 1 विकेट हासिल किया। 4 विकेट लेने वाले टीसीसी सीनियर के शाहनवाज को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैन ऑफ द मैच पुरस्कार किशनगंज आरक्षी अधीक्षक डॉ इनामुल हक मेगनू के सौजन्य से ट्रॉफी दिया गया जिसे जिले के वरिष्ठ खिलाड़ी विजेंद्र कुमार ने मैन ऑफ़ द मैच को देकर सम्मानित किया। मैच में अंपायर के रुप में बंटी साह एवं नवजैस तथा स्कोरर की रुप में आसिफ ने अपनी भूमिका निभाई।
Leave a Reply