• Thu. Sep 11th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

राशन कार्ड में आधार सीडिंग के लिए 30 सितंबर तक का आखरी मौका समय, चूके तो एक अक्टूबर से रद्द हो जाएगा राशन कार्ड।

सारस न्यूज, किशनगंज।

अनाज की कालाबाजारी रोकने के लिए राशन कार्ड को आधार से लिंक करने की प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए विभाग ने उपभोक्ताओं को और एक मौका दिया गया है। वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत राशन कार्डों में अंकित लाभुकों एवं उनके परिवार के प्रत्येक सदस्यों का शत-प्रतिशत आधार सीडिंग करने के लिए खाद्य आपूर्ति विभाग ने 30 सितंबर तक आखिरी मौका दिया है। पीडीएस दुकान के ऐसे उपभोक्ता जिनकी आधार सीडिंग नहीं हुआ है, वह अपने जन वितरण प्रणाली दुकानदार के पास आधार सीडिंग करा लें। उनके लिए आगामी 30 सितंबर तक का ही समय है, 01 अक्टूबर से स्वतः राशन कार्ड रद्द हो जाएगा।

उक्त बातों की जानकारी प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी अनिल कुमार मंडल ने प्रखंड कार्यालय के परिसर में स्थित मनरेगा भवन के सभागार कक्ष में प्रखंड के सभी डीलरों के साथ आयोजित बैठक में देते हुए बताया कि इसके पहले भी आधार सीडिंग कार्य के लिए क्षेत्र के सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की दुकान पर एक विशेष शिविर का आयोजन किया था। लेकिन विशेष कैम्प के माध्यम से आधार सीडिंग कार्य में अभी भी ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र तथा नगर पंचायत ठाकुरगंज क्षेत्र के 8 से 10 फीसदी ऐसे राशनकार्ड धारी है जिनका राशनकार्ड आधार कार्ड से सीडिंग नहीं हुआ है। साथ ही उन्होंने कहा कि विभागीय निर्देश के आलोक में सभी पात्र राशन कार्डों में अंकित लाभुकों एवं उनके परिवार के प्रत्येक सदस्यों का शत-प्रतिशत आधार सीडिंग का कार्य कराया जाना आवश्यक है। सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेता पात्र राशन कार्ड धारियों एवं संबंध राशन कार्ड में अंकित उनके परिवार के प्रत्येक सदस्यों का अपने ई-पाॅश मशीन के माध्यम से आधार सीडिंग का कार्य सुनिश्चित करेंगे। अनिल कुमार मंडल ने कहा कि जिन उपभोक्ताओं का आधार कार्ड उनके राशन कार्ड से 30 सितंबर 2023 तक सम्बद्ध नहीं होगा, उनके राशन कार्ड को विभागीय स्तर से ही निरस्त कर दिया जाएगा।

प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा कि जो लाभुक वर्तमान में अपने घर से बाहर दूसरे शहर में रहते हैं, वे लाभुक वहीं से ई-पाॅश मशीन के माध्यम से यहां के राशन कार्ड में अपना आधार सीडिंग करा सकते है एवं उसका साक्ष्य व्हाट्सएप एवं अन्य माध्यम से अपने घर में भेज सकते हैं। जिसकी प्रमाणित प्रति संबंधित लाभुकों के परिवार के प्रत्येक सदस्य से प्राप्त कर डीलर अपने प्रखंड कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि जिनका राशन कार्ड में नाम है, उनका ही आधार सीडिंग किया जाना है।

उन्होंने बताया कि एक सितंबर से आगामी 30 सितंबर 2023 तक समेकित बाल विकास परियोजना के तहत कार्यरत आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के द्वारा पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है। उक्त पोषण माह का थीम सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत है। उन्होंने बताया कि उक्त पोषण माह के दौरान किशोरी बालिका, गर्भवती, धात्री माताओं एवं बच्चों को खान-पान में मोटे अनाज (मिलेट) शामिल करने एवं इसके महत्व के बारे में चर्चा एवं प्रचार-प्रसार साथ ही जनजातिय क्षेत्रों में किशोरी बालिका, गर्भवती, धात्री माताओं के पोषण, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता हेतु परामर्श एवं एनिमिया से बचाव हेतु प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि जिला स्तर, प्रखण्ड स्तर एवं पंचायत स्तर पर अवस्थित जन वितरण प्रणाली दुकानों में दीवार लेखन, उपभोक्ताओं के साथ बैठक व संध्या चौपाल, पोषण रैली एवं प्रभात फेरी इत्यादि जैसे गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *