• Fri. Sep 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा में 8 छात्र- छात्राएं चयनित, 9वीं से 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई के लिए बतौर छात्रवृति मिलेंगे प्रति माह 1000 रुपये।

सारस न्यूज, किशनगंज।

राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृति परीक्षा में प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बैरागीझाड़ के छः तथा उत्क्रमित उच्च विद्यालय लोधा के 2 छात्र-छात्राएं चयनित हुए हैं। उत्क्रमित मध्य विद्यालय बैरागीझाड़ के प्रधानाध्यापक जहांगीर आलम ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा आयोजित इस परीक्षा में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हर वर्ष की तरह लगातार सफलता हासिल कर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। इस विद्यालय से 2020 -21 में छः छात्र-छात्राओं ने उक्त परीक्षा में उत्तीर्णता प्राप्त की है। सुदूर ग्रामीण परिवेश में अवस्थित इस विद्यालय के प्रधानाध्यापक इस सफलता का श्रेय सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को देते हैं। उन्होंने बताया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय बैरागीझाड़ के जिन छात्र-छात्राओं ने उक्त परीक्षा में सफलता अर्जित की है उनमें बिषु कुमार यादव, नवनीत कुमार, सुमन कुमार सिंह, पालोती कुमारी, सीमा कुमारी व प्रिया कुमारी हैं। वहीं उत्क्रमित उच्च विद्यालय लोधा के प्रधानाध्यापक कामाख्या प्रसाद सिंह ने बताया कि उत्क्रमित उच्च विद्यालय लोधा की दो छात्राओं दीप लक्ष्मी और मीनू कुमारी ने इस परीक्षा में सफलता प्राप्त की है।

ज्ञात हो कि राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति योजना मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा ऐसे मेधावी छात्र जो आर्थिक रूप से कमज़ोर हैं, उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए सहायता दी जाती है। इस छात्रवृत्ति योजना द्वारा कक्षा आठवीं में पढ़ रहे मेधावी छात्रों को कक्षा नौ से लेकर कक्षा बारहवीं तक की पढ़ाई के लिए हर वर्ष 12000 रुपए की राशि दी जाती है ताकि छात्रवृत्ति द्वारा मेधावी छात्रों को आर्थिक कमज़ोरी के कारण पढ़ाई में रुकावट न आए और वह अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी कर सके। राज्य में बिहार राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद् उक्त छात्रवृत्ति परीक्षा करवाता है। यह परीक्षा सही रूप से मेधावी छात्रों की पहचान कर चयन करने में सहायक होती है। उक्त योजना में केवल बिहार राज्य के राजकीय, राजकीयकृत, राज्य सरकार या भारत सरकार के अनुदान से संचालित विद्यालय, मान्यता प्राप्त अनुदानित अल्पसंख्यक विद्यालयों, मदरसा एवं संस्कृत विद्यालयों में पढ़ रहे छात्र ही भाग ले सकते हैं। उक्त परीक्षा के लिए छात्रों को कोई शुल्क नहीं देना होता। छात्र केवल अपने स्कूल से आवेदन कर सकते हैं। उक्त परीक्षा में सभी चयनित बच्चों को नौंवीं से 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई के लिए बतौर छात्रवृति प्रति माह 1000 रुपये मिलेंगे। विद्यालय के छात्र-छात्राओं के शानदार प्रदर्शन से शिक्षक एवं अभिभावकों में हर्ष व्याप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *