• Sun. Sep 14th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर 1-19 वर्ष के किशोर-किशोरियों और बच्चों को खिलाई गई एल्बेंडाजोल की दवा।

सारस न्यूज, किशनगंज।

ठाकुरगंज प्रखंड 1 से 19 वर्ष तक के बच्चों एवं किशोर-किशोरियों को कृमि मुक्त करने के लिए गुरुवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम की शुरुआत की गई। उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पंचायत ठाकुरगंज स्थित सुबा बाई कन्या मध्य विद्यालय ठाकुरगंज से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुनैना कुमारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक वसंत कुमार आदि की मौजूदगी में किशोर बालक व बालिकाओं को एलबेंडाजोल दवा खिलाकर किया गया जो 20 मार्च तक चलाया जाएगा। इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम प्रथम पंक्ति के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं- एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों, उप स्वास्थ्य केन्द्रों सहित सभी स्कुलों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरगंज के माध्यम से 1-19 वर्ष के बच्चों एवं किशोर-किशोरियों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जा रही है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस से जुड़े कार्यक्रम की मानक संचालन प्रक्रिया राज्य स्तर से निर्धारित की गई है, जिसके अनुसार कार्यक्रम के संचालन के विस्तृत दिशा निर्देशों की पालन की जानी है।

कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार की प्रतिकूल घटना के समाधान व प्रबंधन के लिए सीएचसी ठाकुरगंज अंतर्गत सभी स्वास्थ्य केंद्र में एडवर्स इवेंट रेस्पोंस मैनेजमेंट टीमें सक्रिय हैं। उन्होंने बताया कि कृमि संक्रमण साफ-सफाई और अस्वच्छता के कारण फैलते हैं। संक्रमित मिट्टी के संपर्क में आने से कृमि बच्चों के आंत में पहुंचते हैं। कृमि की मात्रा अधिक होने पर कमज़ोरी, भूख न लगना, खून की कमी, कुपोषण जैसे लक्षण हो सकते हैं। कृमि संक्रमण का बच्चे की सेहत, शिक्षा व उनकी कार्यक्षमता पर असर पड़ता है। बच्चे अक्सर बीमार या थके हुए रहते हैं और पढ़ाई पर ध्यान नहीं लगा पाते हैं। बीसीएम कौशल कुमार ने कृमि नाशक एलबेंडाजोल गोली खाने की विधि बताते हुए कहा कि 1 से 2 वर्ष तक के बच्चें आधी गोली को पूरी तरह चम्मच में चूर कर स्वच्छ पानी में मिलाकर ही चम्मच से पिलाना, 2 से 3 वर्ष तक के बच्चे एक पूरी गोली चूरकर पानी के साथ तथा 3 से 19 वर्ष तक के बच्चे पूरी एक गोली चबाकर पानी के साथ खिलाया जाना है। इस दौरान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुनैना कुमारी ने एक से 19 वर्ष तक के बच्चों व किशोर- किशोरियों को कृमि मुक्ति करने के लिए कृमि नाशक एल्बेंडाजोल दवा खिलाए जाने को लेकर शिक्षा विभाग पुरी तरह मुस्तैद है। प्रखंड के सभी स्कूलों में कृमि नाशक एल्बेंडाजोल दवा खिलाना अति आवश्यक है। प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक वसंत कुमार ने बताया कि ठाकुरगंज प्रखंड में कुल एक लाख 64 हजार के करीब एक से 19 वर्षों के बच्चों एवं किशोर – किशोरियों एलबेंडाजोल की गोली खिलाने का लक्ष्य निर्धारित है जिसमें आंगनबाड़ी केंद्रों के 91 हजार 900 बच्चों तथा स्कूल में 70 हजार 400 बच्चों व किशोर -किशोरियों के लिए एलबेंडाजोल की टेबलेट मुहैया कराई गई है। इस मौके पर यूनिसेफ के प्रखंड समन्वयक एजाज अंसारी, प्रखंड मूल्यांकन एवं अनुश्रवण सहायक अखिल प्रसून, एकाउंटेंट विवेक कुमार, प्रभारी प्रधानाध्यापक असीमा रानी दास, शंभू रजक, पुष्पा कुमारी, अफरोजा बेगम, रामप्रवेश पासवान, आकांक्षा वर्मा, मो नजरुल, ईमा कर्मकार, काजरी मुखर्जी, शमीमा बेगम आदि स्कूल के शिक्षक- शिक्षिकायें मौजुद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *