• Thu. Sep 11th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता सप्ताह के तहत ठाकुरगंज में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित।

सारस न्यूज, किशनगंज।

शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरगंज सहित प्रखंड के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता सप्ताह आयोजित कर लोगों को कैंसर के गंभीर खतरे के बारे में शिक्षित कराया गया। स्थानीय लोगों को जानलेवा बीमारी कैंसर रोग के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार 7 से 14 नवंबर तक को राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस मनाया जा रहा है ताकि जानलेवा बीमारी से लड़ने के लिए शुरुआती कैंसर का पता लगाने की आवश्यकता के बारे में जागरूकता फैलाई जा सके। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार कैंसर दूसरी सबसे घातक बीमारी है जो लोगों में मौत का कारण बनती है।

उन्होंने बताया कि कैंसर जीर्ण एवं गैर-संचारी रोगों  की वजह से होने वाली बीमारियों एवं मृत्यु के प्रमुख कारणों में से एक है। ब्रेस्ट कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर सबसे अधिक फैलने वाले कैंसर में से एक हैं। कैंसर के दो तिहाई मामलों में इसका मुख्य कारण तंबाकू, शराब और खराब लाइफस्टाइल और खानपान है। इस दो तिहाई में भी 40 प्रतिशत तंबाकू एवं शराब के कारण होते हैं।

उन्होंने बताया कि कैंसर के शुरुआती लक्षणों में वजन कम होना, बुखार, भूख में कमी, हड्डियों में दर्द, खांसी या मुंह से खून आना आदि है। अगर किसी भी व्यक्ति को ये लक्षण दिखाई देते हैं, तो उसे तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। कैंसर की जांच करते समय डॉक्टर सबसे पहले पेशेंट की उम्र, पिछली स्वास्थ्य स्थिति, पारिवारिक बीमारी और लक्षण की जांच करते हैं। कैंसर के इलाज के लिए सर्जरी, रेडिएशन थेरेपी या कीमोथेरेपी की जाती है। इसके अलावा हार्मोन थेरेपी और इम्यूनोथेरेपी की जाती है। इसके अलावा सर्जिकल ट्रीटमेंट और नॉन- सर्जिकल ट्रीटमेंट किए जाते हैं।

वहीं इस कार्यक्रम में बीएचएम बसंत कुमार, बीसीएम कौशल कुमार, यूनिसेफ के बीएमसी एजाज अहमद अंसारी, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खानाबाड़ी के सीएचओ शबाना खातून, एएनएम मोनी कुमारी आदि सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *