Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर फुटबॉल खिलाड़ियों के बीच पौष्टिक आहार किट का किया गया वितरण

बीरबल महतो, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।

प्रखंड के भातगांव में बन्दरबाड़ी फुटबॉल टीम के द्वारा एक दोस्ताना मैच खेल कर राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया। हॉकी के जादूगर पदम् भूषण मेजर ध्यानचंद सिंह की 116वीं जयंती के अवसर पर इन्हें स्मरण करते हुए सभी खिलाड़ियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय खेल दिवस कार्यक्रम के तहत दोस्ताना मैच के उपरांत इम्मयूनल हॉस्पिटल एशोसिएशन एवं फ्रीविल बेपरिस्ट ट्रस्ट के द्वारा सभी युवा खिलाड़ियों के बीच पौष्टिक आहार किट वितरित किए गए। इस मौके पर संस्था के रिलीफ कॉर्डिनेटर सुभाष दास ने बताया कि ठाकुरगंज प्रखंड के प्रतिभाशाली फुटबॉल खिलाड़ियों आज आर्थिक तंगी से गुजर रहे है। इनमें से कई खिलाड़ी तो ऐसे हैं राज्य स्तर पर आयोजित होनेवाली संतोष ट्रॉफी, सुब्रत कप तथा मोइनुल हक स्टेडियम, पटना में आयोजित राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता भाग लेकर अपने प्रतिभा कौशल का प्रदर्शन कर प्रखंड, जिला व राज्य का नाम भी रौशन किया है। लेकिन वर्तमान में कोरोना महामारी के कारण इन प्रतिभावान खिलाड़ी अभावों में जीने को मजबूर हैं। कोरोना काल से पूर्व ये खिलाड़ी पश्चिम बंगाल की बड़ी- बड़ी टीमों के हिस्से थे और कमर्शियल प्रतियोगिता में भाग लेकर एक अच्छी खासी रकम भी अर्जित करते थे पर कोरोना महामारी के कारण फुटबॉल प्रतियोगिताएं आयोजित नहीं होने से इसकी स्थिति दयनीय हो गई हैं। अगर इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों पौष्टिक भोजन नहीं मिले तो खेल पर इस का नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। ऐसे स्थिति में इन खिलाड़ियों को पोस्टिक आहार किट (आटा 05 किलो, तेल 01 लीटर, राजमा 01 किलो, मसूर दाल 01 किलो, सोयाबीन 01 पैकेट और चना 01 किलो) के साथ सेफ्टी किट का वितरण किया गया। 


इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष सह ठाकुरगंज क्लब के प्रेसीडेंट प्रमोद कुमार चौधरी ने विश्व हॉकी जगत के महानतम खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर उनकी स्मृति को स्मरण करते हुए नमन किया एवं उनके प्रति अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की। उनके जीवन पर प्रकश डालते हुए खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाने वाला यह दिन विश्व पटल पर भारतीय प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले सभी खिलाड़ियों के प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापित करने का उत्सव है। विश्व में भारत का गौरव बढ़ाने में मेजर ध्यानचंद का जुनून व संकल्प सदैव प्रेरणादायी रहेगा। उम्मीद है कि खेलों के प्रति विकसित हो रही हमारी सजग और सकारात्मक दृष्टि जल्दी ही खिलाड़ियों और संसाधनों के बीच की खाई को पाटने का माध्यम बनेगी। इस मौके पर ठाकुरगंज क्लब के विष्वज्योति दास गुप्ता, अजय कुमार राय, आयन चौधरी, सौरभ दे, जयराम, श्रीराम आदि स्थानीय गणमान्य व्यक्ति व खिलाड़ी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *