Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत इलाज, दो साल के बच्चे को बेहतर इलाज के लिए भेजा गया किशनगंज।

सारस न्यूज टीम, ठाकुरगंज।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत शनिवार को ठाकुरगंज प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र से अति कुपोषित दो साल के बच्चे को बेहतर इलाज के लिए किशनगंज भेजा गया है। आरबीएसके टीम के सदस्य व चिकित्सक संजय कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत कनकपुर पंचायत के सियाडांगा गांव के दो साल के अतिकुपोषित बच्ची को चिह्नित कर किशनगंज पुनर्वास केन्द्र भेजा गया है।

जहां 15 दिनों तक बच्चे को समुचित चिकित्सीय सुविधा व समुचित आहार प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रखंड से विगत पांच वर्षो में 155 से अधिक बच्चे के बेहतर इलाज के लिए दूसरे राज्य भी भेजा जा चुका है। जिसमें 135 बच्चे स्वस्थ होकर सकुशल हैं। बच्चे को बेहतर इलाज पुनर्वास केन्द्र भेजने में चिकित्सक कमल किशोर, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. अनिल कुमार, बीसीएम कौशल कुमार सहित एएनएम रश्मि कुमारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। गौरतलब है। कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में अतिकुपोषित बच्चों को पूर्व में चिन्हित किया जाता है। उसके बाद उनके बेहतर इलाज के लिए पुनर्वास केन्द्र भेजा जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *