Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत गठित एएलएफ के सदस्यों का नपं ठाकुरगंज में एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित।

सारस न्यूज, किशनगंज।

बुधवार को नगर पंचायत ठाकुरगंज के सभागार कक्ष  में दीनदयाल अंत्योदय योजना (डीएवाई) – राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एनयूएलएम) के तहत गठित सभी क्षेत्र स्तरीय संगठन (एएलएफ) के कार्यकारिणी सदस्यों का सतत् जीविकोपार्जन योजना (शहरी क्षेत्र) पर एक दिवसीय उन्मुखीकरण व प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जीविका के प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई ठाकुरगंज के द्वारा किया गया। प्रशिक्षण में  शहरी क्षेत्र के सभी क्षेत्र स्तरीय संगठन (एएलएफ) के कार्यकारिणी सदस्यों को अत्यंत गरीब परिवारों का चयन कर सतत् जीविकोपार्जन योजना से जोड़ कर  लाभ देने की बात कही गई।
इस दौरान जीविका के प्रशिक्षक पवन कुमार ने बताया कि ऐसे सर्वेक्षित परिवार जो परम्परागत रूप से ताड़ी और देसी मदिरा का व्यवसाय करते थे तथा जो अत्यंत गरीब परिवार की श्रेणी में आते है, उनका सर्वे और सत्यापन कराकर उनको जीविकोपार्जन के लिए व्यवसाय की मुख्य धारा से जोड़ने के उद्देश्य से क्षेत्र स्तरीय संगठन की कार्यकारिणी सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका सुनिश्चित की गई।
सामुदायिक संगठक शाहबाज आलम ने कहा कि सतत जीविकोपार्जन योजना के अन्तर्गत अत्यंत गरीब परिवार जो देसी शराब या ताड़ी के व्यवसाय से जुड़े थे, उन्हें व्यवसाय में आर्थिक मदद करना है। इसके माध्यम से ऐसे परिवारों को आर्थिक मदद कर समाज की पिछली पंक्ति से निकालकर मुख्य धारा से जोड़ना है। यह बिहार सरकार की एक ऐसी महत्वाकांक्षी योजना है जिससे बड़ी संख्या में ग्रामीण इलाके में रहने वाले अत्यंत गरीब जो देसी शराब या ताड़ी के व्यवसाय से जुड़े रहे हैं उनकी मदद की जाती है ताकि शराब बंदी के बाद बंद हुए उनके व्यवसाय के बाद उनकी रोजी- रोटी चल सके।
इस दौरान प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी शहंशाह आलम ने रोजगार करने के लिए ट्रेनिंग देते हुए उन्मुखीकरण में भाग लेने आई एएलएफ के सदस्यों को शहरी क्षेत्र में सतत जीविकोपार्जन योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही इस उन्मुखीकरण कार्यक्रम के दौरान शहरी क्षेत्रों में सतत जीविकोपार्जन योजना का सर्वेक्षण कैसे करना है, इसके बारे में भी उन्होंने विस्तार से जानकारी दी। 
उक्त कार्यशाला में प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी शहंशाह आलम, रिसोर्स पुल प्रवीण कुमार, एसजेवाई के बीआरपी सह नगर मिशन प्रबंधक सत्यानंद सिंह, सामुदायिक संगठक शाहबाज आलम, सीआरपी द्विजिया गिरी, रंजू कुमारी सिंह, खुशबू मंडल, काजल पासवान, कविता साह के अलावा आशीर्वाद, खुशी, तराना, उड़ान तथा महान क्षेत्र स्तरीय संगठन (एएलएफ) के प्रतिभागी, उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *