सारस न्यूज, किशनगंज।
गुरुवार को ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन प्रांगण में स्थित वरीय अनुभाग अभियंता (मार्ग) के कार्यालय में ईस्टर्न- नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड के डेलीगेट्स पद पर चुनाव के लिए मतदान किया गया। कुल 152 सूचीबद्ध मतदाताओं में से 128 रेलकर्मियों ने अपने मत का प्रयोग किया। चुनाव की वजह से सुबह से ही दोनों यूनियनों के पदाधिकारी अपने प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान कराने के लिए कर्मचारियों से समर्थन जुटाते देखे गए।
डेलीगेट्स पद पर मजदूर यूनियन संघ से राजेश कुमार तो एंप्लॉयज यूनियन की ओर से कृपा नंद ने अपना नामांकन दर्ज कराया था। 4 बजे तक चले मतदान के बाद वोटों की गिनती निर्वाची पदाधिकारी सह सीनियर सेक्सन इंजीनियर (मार्ग) गजेंद्र प्रसाद सिंह एवं पीठासीन पदाधिकारी सह स्टेशन अधीक्षक मनीष कुमार के देखरेख में की गई। वोटों की गिनती के बाद इसका रिजल्ट जारी करते हुए निर्वाची पदाधिकारी सह सीनियर सेक्सन इंजीनियर (मार्ग) गजेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि कटिहार रेल मंडल अंतर्गत निर्वाचन क्षेत्र कटिहार – सी -12 (ठाकुरगंज) से एंप्लॉयज यूनियन का उम्मीदवार कृपा नंद ने 30 मतों से राजेश कुमार को पराजित कर विजय हासिल की हैं। जहां कृपा नंद को 79 मत मिले वहीं उनके प्रतिद्वंदी राजेश कुमार को 49 मत प्राप्त हुए। पीठासीन अधिकारी सह स्टेशन अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि ईस्टर्न- नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे कोआपरेटिव बैंक ठाकुरगंज निर्वाचन क्षेत्र में अलुआबाड़ी रोड से लेकर नक्सलबाड़ी तक का क्षेत्र लगता है। उन्होंने बताया कि कॉपरेटिव बैंक के जरिए रेलवे कर्मचारियों को मदद मिलती है। चुने हुए प्रतिनिधि का मुख्य काम सभी बैंक के खाता धारियों और सदस्यों की परेशानियां दूर करना तथा बैंक प्रशासन के साथ मिलकर बैंक ग्राहकों को अच्छी सुविधा प्रदान करना है।
वहीं इस जीत पर एम्पलाई यूनियन किशनगंज के अध्यक्ष गजेंद्र प्रसाद सिंह, सेक्रेटरी राहुल सिंह, ठाकुरगंज स्टेशन स्टेशन कमेटी के अजय कुमार सिंह, संतोष सिंह, अमरेंद्र कुमार, संतोष कुमार, राजेश कुमार, छोटेलाल सोरेन, अलुआबाड़ी रोड स्टेशन कमेटी से शंभू कुमार, अभय कुमार सिंह आदि ने कृपा नंद को ढेर सारी बधाइयां दी है।