सारस न्यूज, किशनगंज।
केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना गलगलिया – ठाकुरगंज- अररिया न्यू बीजी रेल परियोजना के निर्माणाधीन कार्य को दल्लेगांव पंचायत के दर्जनों ग्रामीणों के द्वारा सोमवार को रोक दिया गया। भू स्वामियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए बताया कि रेल परियोजना के लिए उनकी जमीन का अधिग्रहण तो हो गया पर रेलवे द्वारा अब तक अधिग्रहित भूमि का मुआवजा राशि उनके बैंक खाते में नहीं जमाया कराया गया है। इसी बात को लेकर स्थानीय भू स्वामियों ने काम को अवरुद्ध कर दिया था। अररिया- गलगलिया रेल खंड के निर्माणाधीन पुल संख्या -253, मौजा- हजारीगच्छ में चल रहे कार्य को ग्रामीण द्वारा रोका गया था। इस बात की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी ओम प्रकाश भगत, सुखानी थानाध्यक्ष, पाठामारी थानाध्यक्ष आनंद कुमार के साथ दल्लेगांव पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मो गुलाम हसनैन मौके पर पहुंचे। इनलोगों के द्वारा भू स्वामियों को समझाया गया कि एक सप्ताह के अंदर उनके खातों में पैसा ट्रांसफर करवा दिया जाएगा। इस बात पर सभी भू स्वामी आश्वस्त हुए और निर्माण कार्य को सुचारु रूप से शुरू कराया गाया। इसके अलावा अंचल ठाकुरगंज के भोगडाबर पंचायत के हजारी गांव में इंडो-नेपाल सीमा पर बन रहे सीमा सड़क निर्माण कार्य में भी कुछ ग्रामीण द्वारा अवरोध किया गया था, वहाँ भी लोगों को समझाया गया और कार्य को सुचारु रूप से शुरू कराया।
