Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

लाहिड़ी पूजा मंडप समिति के द्वारा विजयादशमी के उपरांत शुभ विजया सम्मेलन आयोजित, कलाकारों ने बिखेरी बंगाली परंपरा और संस्कृति की अलौलिक छटा।

सारस न्यूज, किशनगंज।

बुधवार की देर संध्या कमलेश लाहिड़ी मिल्स के प्रांगण में लाहिड़ी पूजा मंडप समिति के सदस्यों के द्वारा हर वर्ष की भांति विजयादशमी के उपरांत विजया सम्मेलन का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम पुर्व मुख्य पार्षद प्रमोद कुमार चौधरी, रासोश्री लाहिड़ी, संतोना लाहिड़ी, सुब्रत लाहिड़ी, जयंत लाहिड़ी आदि ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वलित कर उक्त विजया सम्मेलन कार्यक्रम की शुभारंभ की।
इसके उपरांत संगीत की महफिल सजी एवं बंगाली समुदाय के नन्हें-मुंहे बच्चों व किशोर बालिकाओं तथा आइकॉनिक म्यूजिकल ग्रुप कोलकाता के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस विजया सम्मेलन में बड़ी तादाद में बंगाली समुदाय के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। लाहिड़ी पूजा मंडप के 100वें दुर्गा पूजा महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पुर्व मुख्य पार्षद प्रमोद कुमार चौधरी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा वार्ड पार्षद सजन कुमार, प्रदिप्पत दत्ता, मंच संचालक जयदीप बनर्जी आदि सहित अन्य गणमान्य नागरिकों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान आइकॉनिक म्यूजिकल ग्रुप कोलकाता के कलाकारों ने गीत, संगीत, नृत्य व कविता की प्रस्तुती दी। आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने मंचन से बंगाली परंपरा और संस्कृति की अलौलिक छटा बिखेरी और शुभ विजया मिलन पर बंगाली समुदाय की परंपरा और संस्कृति का मिलन देखने को मिला।
आयोजक जयंत लाहिड़ी ने कहा कि लाहिड़ी परिवार की ओर से हर वर्ष विजया सम्मेलन का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी हमलोगों ने 100वां विजया सम्मेलन का आयोजन किया गया।

उन्होंने समुदाय के सभी लोगों से बांग्ला भाषा की गरिमा को बनाये रखने की अपील की और कहा कि शुभ विजया मिलन के बहाने हम अपनी संस्कृति और पंरपरा की परिपाटी को बरकार रखते हैं।
वहीं कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बंगाली समुदाय के लोग शामिल हुए। सम्मेलन में छोटे ने बड़ों का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। छोटी-छोटी बच्चियों ने नृत्य एवं संगीत प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोहा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में रवींद्र संगीत, बांगला गीत, कविता का पाठ किया गया। समारोह में मौजूद सभी लोगों ने एक-दूसरे को विजयादशमी की बधाई देते हुए शुभ विजया कहा। मंच संचालक की भुमिका जयदीप बनर्जी ने बखुबी निभाया।

लाहिड़ी पूजा मंडप समिति द्वारा आयोजित उक्त शुभ विजया मिलन समारोह कार्यक्रम को सफल बनाने में सुब्रत लाहिड़ी, जयंत लाहिड़ी, आलोक लाहिड़ी, हेमंती लाहिड़ी, चित्राली लाहिड़ी घोषाल, चैताली लाहिड़ी, मीना  लाहिड़ी, मीली लाहिड़ी, रत्ना साहा, विनय कुंडू, विकास पाल, विनय कुंडू आदि ने अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *