सारस न्यूज, किशनगंज।
शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, ठाकुरगंज में खून जांच के नाम पर लैब टेक्नीशियन सुशील कुमार झा द्वारा बीस-बीस रूपया अवैध वसूली का मामला प्रकाश में आया। इसकी सूचना एवं रुपया लेने का फोटो वायरल होने पर प्रखंड प्रमुख धनी लाल गणेश, पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि अब्दुल बारी, पंचायत समीति सदस्यों में से तेजनारायण यादव, अजमल सानी, मो रईस कैसर के साथ अन्य प्रतिनिधियों ने अस्पताल परिसर पहुंचे।
अस्पताल पहुंच प्रमुख धनी लाल गणेश के नेतृत्व में सभी प्रतिनिधियों ने सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार से शिकायत की। जनप्रतिनिधियों ने अस्पताल में निजी अस्पताल के बिचौलियों द्वारा गरीब मरीजों को अन्यत्र भेजने का मामला उठाया और कहा कि सरकारी इलाज के लिए आए हुए मरीजों को बिचौलियों के द्वारा डरा व भयभीत कर निजी अस्पताल भेजकर गरीबों का आर्थिक शोषण किया जा रहा है। इसके अलावे प्रसव के लिए आनेवाले महिला मरीजों के परिजनों से अवैध रूप से वसूली पर रोक लगाने की मांग की। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार ने आश्वस्त किया कि अवैध वसूली मामले में पीड़ित द्वारा लैब टेक्नीशियन सुशील कुमार के खिलाफ लिखित शिकायत दी जाएगी तो अवश्य कार्रवाई की जाएगी इसी क्रम में उन्होंने लैब टेक्नीशियन को दूरभाष पर ही झाड़ लगाते हुए आरोप के बारे जानकारी मांगी है। उन्होंने अन्य शिकायतो को जल्द दूर करने का जनप्रतिनिधियों को आश्वासत किया और कहा कि अगर किसी मरीज को कोई शिकायत है तो उसकी लिखित शिकायत करें, दोषी पाए जाने पर अवश्य विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में नवनिर्मित सीएचसी भवन में कई तरह की स्वास्थ्य सेवाएं शुरु की गई है। बहुत जल्द भवन के विभिन्न हिस्सों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, इससे हॉस्पिटल आने वाले बिचौलियों को चिन्हित किया जा सकेगा तथा स्वास्थ्य व्यवस्था को पारदर्शिता पूर्वक लागू करने में सुविधा होगी।