सारस न्यूज, किशनगंज।
सक्षम बिहार- स्वाबलंबी बिहार अन्तर्गत सात निश्चय-2 में लक्षित स्वच्छ गांव- समृद्ध गांव के उद्देश्य की प्राप्ति के लिए लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान- द्वितीय चरण के स्वच्छ भारत अभियान के तहत शुक्रवार को ठाकुरगंज प्रखंड के चुरली पंचायत में ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन का कार्य हेतु बन रहे निर्माणाधीन अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई (डब्लूपीयू) का बीडीओ सुमित कुमार ने स्थल निरीक्षण किया।
चुरली पंचायत के वार्ड नंबर 9 झाला गांव में प्राक्कलन राशि 7 लाख 10 हजार रुपए की लागत से वेस्ट मैनेजमेंट प्रोसेसिंग यूनिट (डबलूपीयू) का निर्माण कार्य किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पंचायत के मुखिया बीरेंद्र पासवान को इसी माह अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का निर्माण कार्य पूरा करने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोहिया स्वक्षता बिहार अभियान के दूसरे फेज के तहत ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के लिए प्रखंड के सभी ग्राम पंचायतों में यह कार्य शुरू किया गया, जो पंचायत में मील का पत्थर साबित होगा। पंचायत के वार्ड के परिवार के बीच हरा और नीला डस्टबिन का वितरण करा दिया गया है। पंचायत में प्रसंस्करण इकाई के बन जाने से पंचायत के सभी वार्डों से एकत्रित जैविक एवं अजैविक कचरा को अलग-अलग कर जैविक खाद का निर्माण किया जाएगा। अजैविक कचरा जैसे प्लास्टिक को रीसाइकल किया जाएगा। इससे प्राप्त राजस्व से पंचायत में स्वच्छता संबंधी कार्यों पर राशि खर्च की जाएगी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार से प्रखंड में सर्वप्रथम चुरली पंचायत के झाला गांव के कई परिवार के लोगों ने उपयोगिता शुल्क भी जमा किए हैं जो धीरे- धीरे पूरे पंचायत के लाभार्थियों को भी यूजर्स चार्ज के रूप में देना होगा। उन्होंने बताया कि लोहिया स्वच्छता बिहार योजना के तहत लाभुकों को प्रत्येक माह इसके लिये तीस रुपये चार्ज देने होंगे। यह चार्ज पंचायत में संबंधित घरों से कचरा उठाव के एक महीना बाद से लगने लगेगा। यह चार्ज कंपल्सरी है। चार्ज देने के बाद बाकायदा इसकी रसीद गृहस्वामी को दी जाएगी ताकि किसी प्रकार की वित्तीय हेराफेरी नहीं हो सके। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के प्रखंड समन्वयक हिमांशु कुमार ने बताया कि प्रखंड के चुरली, दुधौंटी, पथरिया, भोलमारा, डुमरिया, रसिया, कुकुरबाघी, खारुदह, तातपौआ, जीरनगछ, भोगडाबर, बंदरझूला, बरचौंदी एवं बेसरबाटी ग्राम पंचायतों में वेस्ट मैनेजमेंट प्रोसेसिंग यूनिट कार्य प्रगति पर है। जबकि प्रखंड के चार पंचायत सखुआडाली, भातगांव, पटेश्वरी एवं दल्लेगांव में यूनिट का कार्य पूर्ण हो चुका हैं। वहीं छैतल, मालिनगांव एवं कनकपुर में भूमि संबंधित तकनीकी खामियों की वजह से कार्य लंबित है। जैसे ही उक्त तीन पंचायतों में भूमि उपलब्ध हो जाएगी तो कार्य प्रारंभ कर दिए जाएंगे।