सारस न्यूज, ठाकुरगंज।
किशनगंज के सांसद डॉ मोहम्मद जावेद आजाद ने भारत सरकार के रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात कर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने को कटिहार जंक्शन, न्यू जलपाईगुड़ी, सिलीगुड़ी जंक्शन, किशनगंज एवं ठाकुरगंज को लेकर बताया गया कि पूर्वोत्तर सीमान्त रेलवे अधीन कटिहार डिवीजन के मुख्य स्टेशन (न्यूजलपाईगुड़ी एवं कटिहार) से लगभग 500 किलोमीटर की दूरी तक के बड़े स्टेशनों के बीच महत्वपूर्ण रूटों पर वन्दे भारत एक्सप्रेस के संचालन को पूर्वोत्तर सीमान्त रेलवे अधीन कटिहार डिवीजन के मुख्य स्टेशन- कटिहार जंक्शन, न्यू जलपाईगुड़ी, सिलीगुड़ी जंक्शन, किशनगंज, ठाकुरगंज आदि स्टेशनों पर रेल यात्रियों की संख्या प्रति वर्ष बढ़ रही है और उत्तर बिहार और उत्तर बंगाल के रेल यात्रियों की सुविधाओं के लिए निम्नलिखित रूटों के बीच वन्दे भारत एक्सप्रेस का संचालन यात्रियों की सुविधा और रेलवे की मुनाफे दोनों के लिए सार्थक है और यात्रियों की जायज मांग भी है।
न्यूजलपाईगुड़ी से पटना भाया सिलीगुड़ी जंक्शन – ठाकुरगंज किशनगंज स्टेशनों पर ठहराव के साथ। न्यू जलपाईगुड़ी से भागलपुर भाया सिलीगुड़ी जंक्शन-ठाकुरगंज किशनगंज स्टेशनों पर ठहराव के साथ, कटिहार से गुवाहाटी भाया सिलीगुड़ी जंक्शन – ठाकुरगंज किशनगंज स्टेशनों पर ठहराव के साथ। रेलवे रूटों पर किशनगंज एवं ठाकुरगंज स्टेशनों पर ठहराव के साथ वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की परिचालन की मांग किए हैं।