सारस न्यूज टीम, किशनगंज।
किशनगंज पुलिस ने रविवार को शहर में सघन वाहन जांच अभियान चलाया। मकसद किशनगंज के जरिए हो रही शराब की तस्करी व अपराध नियंत्रण था। एसपी के निर्देश पर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह के नेतृत्व में शहर में प्रवेश करनेवाली एनएच के दोनों ओर स्थित चेकपोस्ट पर वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान दर्जनों छोटे बड़े वाहनों की जांच की गई।
बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों द्वारा की जा रही जांच से घबराकर कई बाइक सवार रास्ता बदलकर भाग निकले। पुलिस के अनुसार अभियान लगातार जारी रहेगा। बताते चलें कि हाल के दिनों में किशनगंज में शराब की तस्करी बढने लगी है। पुलिस और उत्पाद विभाग की कार्रवाई में बरामद हो रही शराब और पकड़े जा रहे अभियुक्तों की संख्या के आधार पर ऐसा लोगों का कहना है।