सारस न्यूज, किशनगंज।
ठाकुरगंज प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेहबुलडांगी में पदस्थापित चार शिक्षिकाओं का स्थानातरण प्रखंड के अन्य विद्यालयों में कर दिया गया है। स्कूल के शिक्षको में आपसी तालमेल का अभाव और इस कारण विद्यालय के खराब होते शैक्षणिक माहौल को देखते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी ठाकुरगंज अजीत कुमार ने इस आशय का पत्र जारी कर दिया है। बताते चले कि उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेहबुलडांगी में पदस्थापित दो शिक्षिकाओं के विद्यालय परिसर में ही आपस में लड़ने और गाली- गलौज का विडिओ वायरल होने के बाद उस वक्त तो शिक्षा विभाग ने उक्त दोनों शिक्षिकाओं का प्रतिनियोजन अन्य स्कूलों में कर दिया था लेकिन इसके बाबजूद ये दोनों शिक्षिका नए स्कूल में योगदान देने के बदले उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेहबुलडांगी में ही टिकी थी जिसके बाद जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने समर्पित जांच रिपोर्ट में स्कूल की कुव्यवस्था को उजागर कर दिया था। कई अनियमितताओ के साथ साथ जांच रिपोर्ट में विद्यालय में पदस्थापित चार महिला शिक्षको के अन्यंत्र स्थानातरण की सिफारिश की गई थी, जिससे विद्यालय में शांति बनी रहे। हालांकि इस रिपोर्ट के बाद 8 अगस्त को जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी को पत्र लिख कर चारों महिला शिक्षिकाओं का स्थानांतरण करने को कहा था जिसके पंद्रह दिनों बाद चारो महिला शिक्षको को प्रखंड के अन्य स्कुलो में स्थानातरित कर तुरंत जॉइनिंग लेने को कहा गया है। 25 अगस्त को निर्गत आदेश के तहत साजेदा खातून को उत्क्रमित मध्य विद्यालय लाहूगछ, गोसिया प्रवीण को उत्क्रमित मध्य विद्यालय भोराभिट्टा, आभा यादव को उत्क्रमित मध्य विद्यालय खूंटामनी एवं मेराज बेगम को उत्क्रमित मध्य विद्यालय बौरीगछ स्कूल में भेज दिया गया है।