Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

विधान पार्षद चुनाव को ले प्रखंड में प्रशासनिक तैयारी शुरू। विहित प्रपत्र में ली जा रही पंचायत जनप्रतिनिधियों का बायोडाटा

बीरबल महतो, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।

बिहार विधान परिषद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के द्विवार्षिक निर्वाचन को लेकर ठाकुरगंज प्रखंड में तैयारी शुरू कर दी है। निर्वाचन कार्य के क्रम में सर्वप्रथम त्रिस्तरीय पंचायत जनप्रतिनिधियों का बायोडाटा लेने के लिए संबंधित पंचायत क्षेत्र के पंचायत सचिवों को विहित प्रपत्र हस्तगत कराया गया है। उक्त बातों की जानकारी देते हुए ठाकुरगंज के प्रखंड विकास पदाधिकारी सह एईआरओ सुमित कुमार ने बताया कि चुनाव में पंचायत के मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति के सदस्य, जिला पार्षद सदस्य वोटर होंगे। वहीं शहरी निकाय से नगर पंचायत ठाकुरगंज के निर्वाचित सदस्य भी स्थानीय निर्वाचन क्षेत्र प्राधिकार के माध्यम से निर्वाचित होनेवाले सदस्यों का चुनाव करेंगे। उन्होंने बताया कि मत देने वाले प्रखंड के पात्र मतदाता 299 वार्ड सदस्य, 21 मुखिया, 29 पंचायत समिति सदस्य, 03 जिला परिषद सदस्य तथा नगर पंचायत ठाकुरगंज के 12 वार्ड पार्षद कुल 364 मतदाताओं में से 363 का विहित प्रपत्र में बायोडाटा लेते हुए निर्वाचक सूची बना कर साफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है। चूंकि कुकुरबाघी के वार्ड संख्या 06 में सदस्य पद का निर्वाचन न होने से एक मत रिक्त रहेगा। इस साफ्टवेयर में हाल में संपन्न त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की प्रवृत्ति प्रखंडवार अंकित होगी। जिसका मतदान प्रखंड स्तर पर टैगिग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सत्यापन एवं परिमार्जन जिला स्तर पर किया जाएगा। नगर निकाय ठाकुरगंज से संबंधित निर्वाचक मंडल के निर्वाचकों की प्रविष्टि पूर्ण रूप से जिला स्तर पर की जाएगी। उन्होंने बताया कि शपथ पत्र के आधार पर निर्वाचक मंडल के सदस्यों के शैक्षणिक योग्यता से संबंधित प्रविष्टि भी साफ्टवेयर में दर्ज की जाएगी। इसके लिए निर्वाचकों द्वारा निर्वाचन में नामांकन के समय दाखिल किए गए शपथ पत्र को आधार माना जाएगा। निर्वाचक सूची के प्रारूप पर दावा-आपत्ति प्राप्त किया जाएगा एवं तदुपरांत इसे अंतिम रूप दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन हेतु प्रखंड कार्यालय ठाकुरगंज में एक मतदान केंद्र के रूप कार्य करेगी। चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना निर्गत होने के पश्चात नामांकन एवं मतगणना से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाना है। स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों के पीठासीन पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारियों की नियुक्ति करने के साथ माइक्रो प्रेक्षक की नियुक्ति भी की जाएगी। सभी मतदान कर्मियों को जिला स्तर पर प्रशिक्षित किया जाएगा। कम्युनिकेशन प्लान भी तैयार कर सभी संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को उपलब्ध कराया जाएग।
बताते चलें कि विधान परिषद के स्थानीय निकाय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र पूर्णियां-अररिया-किशनगंज से निर्वाचित की सदस्य डॉ दिलीप कुमार जायसवाल का कार्यकाल 16 जुलाई 2021 में ही समाप्त हो चुका है। इस सीट के लिए चुनाव 16 जुलाई से पहले ही हो जाना था। कोरोना काल की दूसरी लहर के दौरान  पंचायत चुनाव में हुई देरी के कारण अबतक इस सीट के लिए नए सिरे से ससमय चुनाव नहीं हो सका था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *