सारस न्यूज, किशनगंज।
बुधवार को राजद विधायक सऊद आलम ने नगर स्थित ठाकुरगंज उच्च विद्यालय के विद्यालय प्रबंध समिति की आयोजित बैठक में शामिल हुए। सर्वप्रथम विद्यालय परिवार द्वारा विधायक सह विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष सऊद आलम को बुके देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान विधायक सऊद आलम ने विद्यालय के पठन पाठन कार्य, स्कूल की स्वच्छता, स्मार्ट क्लास, स्कूल परिसर में चल रहे भवन निर्माण की गुणवत्ता आदि का निरीक्षण किया।
इस क्रम में विधायक सऊद आलम ने प्रधानाध्यापक संतोष कुमार मिश्रा से सरकार द्वारा ली जाने वाली शुल्क के आधार पर ही विद्यार्थियों का नामांकन फीस लेने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि विद्यालय के खेल मैदान में स्कूल में नामांकित विद्यार्थियों को ही खेलकूद करने अथवा स्कूल स्तरीय प्रतियोगिता का ही आयोजन हो। बाहरी अथवा किसी निजी संस्थानों को किसी भी तरह की एक्टिविटी के लिए सर्वप्रथम विद्यालय प्रबंध समिति से लिखित रूप से अनुमति लेना आवश्यक है। विद्यालय के शैक्षणिक माहौल में किसी भी तरह की अनुशासनहीनता को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अन्यथा अनुशासनहीनता के लिए विभागीय स्तर पर पत्राचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालयों में अधिकतर जरूरतमंद बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं। उन्हें सरकार द्वारा प्रदत्त हर सुविधाओं को मुहैया करवाए। साथ ही उन्होंने कहा कि विद्यालय व शिक्षा हित में विद्यालय प्रबंधन समिति की नियमित रूप से बैठक आहुत कराई जाए एवं विकास मद में खर्च करने से पूर्व समिति का अनुमोदन जरूर प्राप्त करें जिससे कार्य में पारदर्शिता बनाई रखी जा सके।

इसके उपरांत विधायक सऊद आलम ने बेसरबाटी पंचायत के चुरलीहाट में स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), ठाकुरगंज का औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे। आईटीआई के निरीक्षण के दौरान प्राचार्य कक्ष, संस्थान के प्रवेश द्वार आदि सहित परिसर में फैले गंदगियों को देख विधायक सऊद आलम विफर पड़े। संस्थान के प्राचार्य गौरव कुणाल की विभागीय कार्य हेतु बाहर रहने की स्थिति में प्रभारी प्राचार्य सह मुख्य अनुदेशक श्रवण पोद्दार से संस्थान के द्वारा प्रदत्त प्रशिक्षण कार्यों की विभागीय जानकारी प्राप्त की। इस दौरान आईटीआई में अनुदेशकों की उपस्थिति पंजी का निरीक्षण किया गया। इस दौरान विधायक सऊद आलम ने बताया कि निरीक्षण के क्रम में आईटीआई की प्रशिक्षण व्यवस्था संतोषप्रद नहीं है। साफ सफाई की व्यवस्था चरमराई हुई है। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के क्रम में पाया कि संस्थान में कार्यरत पांच अनुदेशकों में से दो वरुण ठाकुर एवं शंकर सिंह उपस्थित थे। काउंसलिंग कार्य के लिए अन्यत्र प्रतिनियुक्ति के कारण दो अनुदेशक संजीव कुमार एवं विजय कुमार संस्थान में नहीं थे जबकि अनुदेशक राहुल कुमार एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर इंजामामुल हक बिना कारण बताए अनुपस्थित पाए गए। उन्होंने बताया कि आईटीआई ठाकुरगंज की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए संबंधित श्रम संसाधन विभाग के मंत्री एवं वरीय अधिकारियों से स्वयं मिलकर युवाओं को प्रशिक्षण कार्य में हो रही समस्याओं को अवगत कराते हुए इसका समाधान किया जाएगा।

इस मौके पर राजद जिलाध्यक्ष सरवर आलम, राजद युवा प्रदेश सचिव नन्हें मुश्ताक, राजद जिला उपाध्यक्ष व पूर्व मुखिया साबीर आलम, कांग्रेस अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष तेज नारायण यादव, विधायक प्रतिनिधि सालिम अहमद, मीर महफूज आलम, गुलाम मोहिउद्दीन, मो० हकीमुद्दीन, अरुण सिंह, जिलानी अख्तर, चंद्रभूषण झा, प्रमोद कुमार साह, मुजफ्फर आलम, अंजर अहसन आदि मौजूद रहे।