देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, किशनगंज।
ठाकुरगंज के राजद विधायक सउद आलम ने ठाकुरगंज प्रखंड के चुरली पंचायत के गुलशनभिट्टा गांव किया दौरा। क्षेत्र की जनता से की मुलाकात। स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष सड़क निर्माण की मांग रखी। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सड़क नहीं होने से बरसात के समय काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। हमारे बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं। गांव में अगर कोई बीमार हो जाता है तो गाड़ी भी घर तक नहीं आ सकती है। सड़क नहीं होने से हम ग्रामीण वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है वहीं विधायक ने कहा कि सरकारी जमीन को अतिक्रमण कर लिया गया है जिसके कारण सड़क निर्माण नहीं हो पा रहा है इसको लेकर जल्दी कुछ पहल की जाएगी।