सारस न्यूज, ठाकुरगंज।
ठाकुरगंज नगर पंचायत के सफाई कर्मी अपने विभिन्न मांगों को लेकर आज नगर पंचायत ठाकुरगंज में बोर्ड की पहली बैठक से पहले नगर पंचायत कार्यालय के बाहर धरना पर बैठ गए जिससे नगर की सफाई व्यवस्था पर भी पूरी तरह रोक लग गई। सभी सफाई कर्मी धरना पर बैठ जाने से नगर की सफाई व्यवस्था भी ठप हो गई है। वही खबर लिखे जाने तक सफाई के एनजीओ लेकर के कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत के मुख्य पार्षद, एवं अन्य सफाई कर्मियों से बातचीत कर समाधान निकालने के आश्वासन दे रहे हैं। खबर लिखे जाने तक सफाई कर्मियों के साथ बातचीत जारी थी।