• Fri. Jan 9th, 2026

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

विशेष भू-सर्वेक्षण को लेकर ठाकुरगंज में आमसभा का किया गया आयोजन

बीरबल महतो, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।

शनिवार को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा विशेष सर्वेक्षण कार्य को लेकर पटेश्वरी पंचायत अंतर्गत  बेलबाड़ी तथा आमबाड़ी गांव , मौजा-दुधमंजर, थाना संख्या-53 एवं 54 में आम सभा का आयोजन किया गया। आमसभा की अध्यक्षता विशेष सर्वेक्षण कानूनगो श सुमित कुमार एवं विशेष सर्वेक्षण इंजीनियर अश्वनी चंद्र कुमार एवं विजय कुमार तथा ग्राम पंचायत परामर्श समिति अध्यक्ष सह पटेसरी पंचायत के मुखिया ने संयुक्त रूप से की। आम सभा में भू-धारियों का सर्वसम्मति से वंशावली व वंशवृक्ष का अनुमोदन एवं सत्यापन सफलता पूर्वक किया गया।आमसभा में मौजूद विशेष सर्वेक्षण इंजीनियर अश्वनी चन्द्र कुमार ने बताया कि वंशावली के अनुसार जीवित व्यक्तियों के नाम से खाता खोलकर नया खतियान बनाया जायेगा। विगत रीविजनल सर्वेक्षण जो मूल रुप से कैडस्ट्रल सर्वेक्षण का रिविजन था, से अलग यह विशेष भू सर्वेक्षण अथवा नया सर्वेक्षण है जिसमें आधुनिक तकनीक युक्त उच्च  रिजोल्युसन वाले कैमरा युक्त हवाई फोटोग्राफी से प्राप्त मानचित्र के भू-खण्डों का ईटीएस मशीन से सत्यापन के पश्चात भू-मानचित्र का निर्माण किया जाना है ताकि वास्तविक धरातल स्थिति सुनिश्चित करते हुए अद्यतन अधिकार अभिलेख (खतियान) का निर्माण किया जा सके तथा पूर्व अधिकार अभिलेख के स्थान पर नया अधिकार अभिलेख डिजिटल प्रारूप में संधारित कर वेबसाइट के माध्यम से सर्व सुलभ कराई जा सके। वहीं इस आम सभा में ग्राम पंचायत परामर्शी समिति अध्यक्ष, वार्ड सदस्य, सरपंच, उपमुखिया, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो, विशेष सर्वेक्षण इंजीनियर एवं सम्बंधित मौजा के रैयत (भू-धारियों) ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *