• Mon. Dec 8th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को ले डीडीसी ने ठाकुरगंज में बीएलओ के साथ की बैठक।

सारस न्यूज, किशनगंज।

शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष में डीडीसी मनन राम ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) के साथ बैठक की। इस मौके पर डीडीसी मनन राम ने बैठक में मौजूद सभी बीएलओ को मतदाता सूची से संबंधित सभी तरह के कार्यों को शाम तक शून्य करने का कड़ा निर्देश किया और कहा कि किसी भी बीएलओ की तरफ से एक भी आवेदन लंबित नहीं रखते हुए संपूर्ण आवेदनों को निष्पादन करने की बात कही। डीडीसी मनन राम ने बीएलओ द्वारा भरे गए प्रारूप 6, 7 व 8 की जांच की। मतदाता सूची में नाम जोड़ने का कार्य, शुद्धिकरण व मृत मतदाता का नाम हटाने का कार्य शतप्रतिशत करने का आदेश दिया गया। उन्होंने कहा कि आगामी 5 जनवरी 2023 को नई मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। उन्होंने बैठक में बीएलओ को नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र 6, नाम हटाने के लिए प्रपत्र 7 एवं प्रविष्टि में संशोधन के लिए प्रपत्र 8 भरने की प्रक्रिया को लेकर भी दिशा निर्देश दिए। उक्त कार्यक्रम के अनुसार बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर इलेक्टोरल वेरिफिकेशन कार्य किया गया था। इस दौरान वैसे वोटर जिनकी मृत्यु हो गई है, उनका नाम हटाया जाएगा। साथ हीं 18 वर्ष के नए वोटर्स का नाम जोड़ा जाएगा एवं अन्य मतदाता सूची से संबंधित कार्य किए जाएंगे। इस मौके पर बीडीओ सुमित कुमार, मनरेगा पीओ सुशील कुमार सिद्धू, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी अवधेश शर्मा, बीएलओ शंभू कुमार रजक, सरोज पोद्दार, जयंत दत्ता, तरुण सिंह, रफीक आलम, पुनीत कुमार यादव, धीरज कुमार, सुरेंद्र सिंह, शिखा देवी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *