सारस न्यूज, किशनगंज।
सोमवार को 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज के प्रांगण में वाहिनी के कार्यवाहक कमान्डेंट अनूप रोबा कछप की मौजूदगी में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत एसएसबी द्वारा वृक्षारोपण, साइकिल रैली और शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कार्यक्रम की शुरुआत कार्यवाहक कमान्डेंट अनूप रोबा कछप ने वृक्षारोपण कार्यक्रम से की जिसमें समस्त बलकर्मियों द्वारा वाहिनी की नई अधिग्रहित भूमि में वृक्षारोपण किया गया। तत्पश्चात मिशन लाइफ की जागरूकता में साइकिल रैली का आयोजन किया गया जो वाहिनी मुख्यालय से होते हुए नावडूबा तक निकाली गई। जिसका मुख्य उद्देश्य जनसाधारण को मिशन लाइफ के बारे में अवगत कराना था। तत्पश्चात् बटालियन मुख्यालय परिसर में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें कार्यवाहक कमांडेंट अनूप रोबा कछप ने सभी जवानों को बताया कि प्रत्येक वर्ष 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है, जो कि पर्यावरण को लेकर लोगों में जागरूकता फ़ैलाने और इसके संरक्षण के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने में विशेष महत्त्व रखता है। इस साल के लिए थीम बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन (प्लास्टिक प्रदूषण का समाधान) घोषित किया गया है जो कि प्लास्टिक कचरे के निपटारे के समाधान खोजने पर जोर देता है। हमें यह समझना होगा कि सम्पूर्ण मानवता का अस्तित्व प्रकृति पर निर्भर है इसके बिना मानव जीवन संभव नहीं है। ऐसे में भविष्य की पीढ़ियों की जरूरतों की अनदेखी न करते हुए वर्तमान मांगों की आवश्यकताओं को पूरा करने के बीच संतुलन ले आना बेहद जरुरी है। पर्यावरण बचाने का कार्य हम अपने घर से ही शुरू कर सकते हैं। कोशिश करें कि एक पौधा जरुर लगायें, बिजली व पानी का दुरूपयोग न करें, किसी भी तालाब या नदी को प्रदूषित न करें, प्लास्टिक का उपयोग बंद कर इसकी जगह कागज़ या कपडे के थैले का प्रयोग करें। ध्यान रखें कि प्रकृति सुरक्षित तो मानव जीवन भी सुरक्षित हैं।
कार्यक्रम के दौरान उप कमान्डेंट रविकान्त द्विवेदी, उप कमान्डेंट जय प्रकाश कुमार, सहायक कमान्डेंट राहुल भरत माली, सहायक कमान्डेंट (चिकित्सा), मागा राम, निरीक्षक (प्रशासन) शंकर कुमार मंडल, निरीक्षक राज कुमार पाण्डेय सहित बल के समस्त कार्मिक उपस्थित थे।