• Sat. Sep 13th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

विश्व युवा कौशल दिवस पर आईटीआई व केवाईपी के प्रशिक्षणार्थियों ने निकाली प्रभात फेरी।

सारस न्यूज, किशनगंज।

विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर शुक्रवार को श्रम संसाधन विभाग एवं बिहार कौशल विकास मिशन  के तत्वाधान में प्रखंड के बेसरबाटी ग्राम पंचायत के चुरलीहाट में अवस्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), ठाकुरगंज के परिसर से प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी आईटीआई से निकलकर बादल चौक, हाईस्कूल चुरली, मध्य विद्यालय चुरली, कालकाडांगा, पिपरीथान चौक एनएच 327 ई से होते हुए वापस आईटीआई परिसर पहुंची। लोगों में कौशल विकास कार्यक्रम के प्रति जागरूकता को ले निकाली गई जागरुकता प्रभात फेरी में आईटीआई ठाकुरगंज एवं कौशल युवा कार्यक्रम (केवाईपी) ठाकुरगंज के करीब दो सौ प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। जिसमें मुख्य रूप से प्रभात फेरी जागरुकता के नोडल अधिकारी, श्रम अधीक्षक सह प्रभारी जिला नियोजन पदाधिकारी बीरेंद्र महतो, जिला कौशल प्रबंधक छोटू साह, आईटीआई के प्रभारी प्राचार्य सह मुख्य अनुदेशक श्रवण कुमार पोद्दार सहित आईटीआई के सभी अनुदेशक, गेस्ट अनुदेशक आदि शामिल हुए।

युवाओ को रोजगार, उद्यमिता और काम के कौशल से लैस करने के रणनीतिक महत्त्व पर यह प्रभात फेरी केंद्रित रही। प्रभात फेरी के द्वारा युवाओं को रोजगार, काम और एंटरप्रेन्योर बनने के लिए आवश्यक स्किल्स से लैस करने के महत्व को बताया गया। लैंगिक असामनता को समाप्त कर कमजोर लोगों तक संसाधनों की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए युवाओं ने आओ घर घर अलख जगाएं बेटे बेटियों को हुनरमंद बनाएँ, जब है नारी में शक्ति सारी फिर कौशल विकास क्यों हों भारी, हर युवाओं की यही पुकार हमारे लिए हुनर बनेगा आधार, कुशल युवा-समृद्ध युवा, सपनाआपका-संकल्प हमारा, जैसे नारों से संस्थान व उसके आसपास का वातावरण गुंजायमान रहा।

इस अवसर पर श्रम अधीक्षक सह प्रभारी जिला नियोजन पदाधिकारी बीरेंद्र महतो ने प्रभात फेरी कार्यक्रम में शामिल युवाओं को कौशल के महत्व के बारे बताते हुए कहा कि बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन के तहत कौशल युवा कार्यक्रम में युवाओं को निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण के पश्चात सभी को रोजगार से जोड़ा जा रहा है। इससे बेकारी दूर होगी। इस दिवस के आयोजन का मुख्य उद्देश्य विश्व के युवाओं को रोज़गार, काम और उद्यमिता के लिये आवश्यक कौशल प्रदान करने के लिए प्रेरित करना है। साथ ही समावेशी और समान गुणवत्ता वाली शिक्षा सुनिश्चित करना तथा सभी के लिये आजीवन अवसरों को बढ़ावा देना है एवं लैंगिक असमानता को दूर करना है। जिला कौशल प्रबंधक छोटू साह ने बताया कि  देश को समृद्ध बनाने में युवाओं का बड़ा योगदान होता है और उनके कौशल को निखारने तथा विकास के लिए यह दिवस मनाया जाता है। युवाओं को शिक्षा, कौशल उन्नयन और दक्षता संवर्धन के माध्यम से उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार के द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है तथा कई पहलों के माध्यम से युवाओं को सशक्त  की जा रही है।

इस अवसर पर भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अरुण सिंह, आईटी ट्रेड के अनुदेशक राहुल कुमार, वेल्डर ट्रेड के वरुण ठाकुर, फिटर ट्रेड के संजीव कुमार, इलेक्ट्रॉनिक ट्रेड के विजय कुमार एवं शंकर प्रसाद सिंह, गेस्ट अनुदेशक मनीष कुमार, रमेश साह, नितेश दास, रोहित कुमार व अभिषेक कुमार, केवाईपी संचालक गुड्डू कुमार के साथ बड़ी संख्या में प्रशिक्षणार्थी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *