• Wed. Dec 17th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

विश्व युवा कौशल दिवस पर आईटीआई ठाकुरगंज ने निकाली प्रभात फेरी।

सारस न्यूज, किशनगंज।

शनिवार को प्रखंड के बेसरबाटी ग्राम पंचायत के चुरलीहाट में अवस्थित राजकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई ) ठाकुरगंज में विश्व युवा कौशल दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रम संसाधन विभाग एवं बिहार कौशल विकास मिशन के तत्वाधान में आईटीआई ठाकुरगंज के परिसर से प्रभात फेरी निकाली गई। आईटीआई के प्राचार्य गौरव कुणाल के नेतृत्व में प्रभात फेरी आईटीआई परिसर से निकलकर बादल चौक, हाईस्कूल चुरली, मध्य विद्यालय चुरली, बेसरबाटी से होते हुए वापस आईटीआई परिसर पहुंची। लोगों में कौशल विकास कार्यक्रम के प्रति जागरूकता को ले निकाली गई थी। इस दौरान विभिन्न वैनर, पोस्टर के साथ कौशल नियोजन के महत्व का प्रचार-प्रसार किया गया। जागरूकता प्रभात फेरी में आईटीआई ठाकुरगंज एवं कौशल युवा कार्यक्रम (केवाईपी) ठाकुरगंज के करीब दो सौ प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। युवाओं को रोजगार, उद्यमिता और काम के कौशल से लैस करने के महत्त्व पर यह प्रभात फेरी केंद्रित रही। प्रभात फेरी के द्वारा युवाओं को रोजगार, काम और आवश्यक स्किल्स से लैस करने के महत्व को बताया गया। इस अवसर पर जिला नियोजन पदाधिकारी आलोक कुमार वत्स ने प्रभातफेरी कार्यक्रम में शामिल युवाओं को कौशल के महत्व के बारे बताते हुए कहा कि बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन के तहत कौशल युवा कार्यक्रम में युवाओं को नि:शुल्क कौशल प्रशिक्षण के पश्चात सभी को रोजगार से जोड़ा जा रहा है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को रोजगार, काम और उद्यमिता के लिए आवश्यक कौशल प्रदान करने के लिए प्रेरित करना है। साथ ही समावेशी और समान गुणवत्ता वाली शिक्षा सुनिश्चित करना, सभी के लिए आजीवन अवसरों को बढ़ावा देना एवं लैंगिक असमानता को दूर करना है। आईटीआई प्राचार्य गौरव कुणाल ने बताया कि देश को समृद्ध बनाने में युवाओं का बड़ा योगदान होता है और उनके कौशल को निखारने तथा विकास के लिए यह दिवस मनाया जाता है। युवाओं को शिक्षा, कौशल उन्नयन और दक्षता संवर्धन के माध्यम से उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार के द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है तथा कई पहलों के माध्यम से युवाओं को सशक्त की जा रही है।

उन्होंने बताया कि साल 2023 के लिए विश्व युवा कौशल दिवस की थीम- परिवर्तनकारी भविष्य के लिए शिक्षकों, प्रशिक्षकों और युवाओं को कुशल बनाना तय की गई है। इस थीम का मकसद युवाओं को आकार देने में शिक्षकों और शिक्षकों द्वारा निभाई जाने वाली महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर करना है। इस मौके पर मुख्य रूप से नोडल अधिकारी सह जिला नियोजन पदाधिकारी आलोक कुमार वत्स, प्राचार्य गौरव कुणाल, जिला कौशल प्रबंधक छोटू साह, आईटीआई के प्रशिक्षक सहायक वरुण ठाकुर, अनुदेशक विजय कुमार व राहुल कुमार, गेस्ट अनुदेशक मनीष कुमार, रमेश साह, नितेश कुमार, रोहित कुमार व अभिषेक कुमार, एलडीसी मुन्ना कुमार, डाटा ऑपरेटर इंजमामुल हक, केवाईपी संचालक गुड्डू कुमार व मोनू कुमार के साथ बड़ी संख्या में प्रशिक्षणार्थी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *