सारस न्यूज, किशनगंज।
बुधवार को विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में 19वीं वाहिनी एसएसबी मुख्यालय ठाकुरगंज में कार्यवाहक कमान्डेंट अनूप रोबा कछप की मौजूदगी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार एवं उनकी धर्मपत्नी प्रियंका कुमारी सहित 24 एसएसबी कार्मिकों ने अपना रक्तदान किया। शिविर में सहायक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेश प्रसाद एवं कार्यवाहक कमान्डेंट अनूप रोबा कछप ने पहुंचकर रक्तदान के लिए एसएसबी के जवानों की हौसला अफजाई की।
रक्तदान कार्यक्रम के उपरांत वाहिनी के कार्यवाहक कमान्डेंट अनूप रोबा कछप ने रक्तदान शिविर को सफल बनाने हेतु सदर अस्पताल, किशनगंज एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, ठाकुरगंज के मेडिकल स्टाफ का तहेदिल से स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने रक्तदाता जवानों को संबोधित करते हुए बताया कि रक्तदान महादान है। रक्तदाताओं के लिए रक्तदान को सुचारू और सुरक्षित बनाने की विश्व रक्तदाता दिवस पर कोशिश की जाती है। रक्तदान करने से हमारे अपने स्वास्थ्य को भी लाभ पहुंचता है। रक्तदान करने से शरीर में तत्परता रहती है, क्योंकि नया रक्त उत्पन्न होता है।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार ने स्वयं एवं अपनी धर्मपत्नी प्रियंका कुमारी के साथ रक्तदान करने के बाद बताया कि विश्व रक्तदाता दिवस, एक ऐसा दिन जो रक्तदान के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाता है। रक्तदान किसी को जीवन दे सकता है। प्लाज्मा उपचार से लेकर शोध और आपातकालीन उपयोगों तक, रक्तदान एक महत्वपूर्ण आधारशिला रहा है जिसने दुनिया को कई मौकों पर सहायता प्रदान की है। यह दिन सुरक्षित रक्त और रक्त उत्पादों की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाने और स्वैच्छिक, बिना धन लिए रक्त दाताओं को रक्त के जीवन रक्षक उपहारों के लिए धन्यवाद देने का है।
विश्व रक्त दाता दिवस का वैश्विक विषय हर साल उन निस्वार्थ व्यक्तियों की मान्यता में बदलता है जो अज्ञात लोगों के लिए अपना रक्त दान करते हैं।
उन्होंने बताया कि इस बार विश्व रक्तदाता दिवस अभियान का नारा है- खून दो, प्लाज्मा दो, जीवन साझा करो, अक्सर साझा करो। विश्व रक्तदाता दिवस का उद्देश्य नियमित रक्तदान करने के बारे में जागरूकता बढ़ाना है, जो स्वास्थ्य उद्योग को स्थिर आपूर्ति करने के लिए महत्वपूर्ण है।
रक्तदान कार्यक्रम के दौरान सदर अस्पताल किशनगंज के एसीएमओ डॉ. सुरेश प्रसाद व एमओ डॉ. शाहनवाज रिजवी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.अनिल कुमार, अनिल ठाकुर एवं नंदलाल शर्मा (फार्मासिस्ट), लैब टेक्नीशियन चन्द्र भूषण पंडित, नौशाद आलम व उदय कुमार, (डीईओ) आरटी- पीसीआर भास्कर दास, अभिजीत बैरवा, लोविन्द्र प्रसाद ठाकुर, कार्यालय परिचारी तथा 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की ओर से उप कमान्डेंट रविकांत द्विवेदी, सहायक कमान्डेंट (चिकित्सा) सुमित कुमार चौरसिया, सहायक कमान्डेंट (चिकित्सा) मागा राम, निरीक्षक शंकर कुमार मण्डल सहित बल के तमाम कार्मिक मौजूद थे।