Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

विश्व स्तनपान सप्ताह कार्यक्रम के तहत ठाकुरगंज में बेबी हेल्दी प्रतियोगिता आयोजित।


सारस न्यूज, किशनगंज।

शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरगंज में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार एवं सीडीपीओ जीनत यासमीन की उपस्थिति में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सात अगस्त तक मनाए जाने वाले विश्व स्तनपान सप्ताह कार्यक्रम के दौरान बेबी हेल्दी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार ने बताया कि एक से सात अगस्त तक मनाए जाने वाले विश्व स्तनपान सप्ताह कार्यक्रम के दरम्यान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरगंज द्वारा किसी भी प्रकार के दूध उत्पाद और बोतल दूध के प्रचार-प्रसार पर प्रतिबंध लगाया गया है, ताकि स्तनपान की जगह बोतल दूध के इस्तेमाल में कमी लायी जा सके। आंगनवाड़ी सेविका व आशा अगस्त माह में आयोजित होने वाले ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता व पोषण दिवस और मदर मीटिंग में सभी दो वर्ष तक के बच्चों की माताओं को आमंत्रित कर उन्हें शिशु व छोटे बच्चों के जरूरी स्तनपान और अनुपूरक आहार की जरूरत पर जानकारी दी जा रही है।

उन्होंने बताया कि स्तनपान नवजात और शिशु मृत्यु दर में कमी लाता है। साथ ही स्तनपान डायरिया, निमोनिया और कुपोषण से बच्चों को सुरक्षित रखने में कारगर साबित होता है। मिल्क सब्सटीट्यूट एक्ट में संशोधन के अनुसार किसी भी प्रकार के दूध उत्पाद और बोतल दूध के प्रचार-प्रसार पर प्रतिबंध लगाया गया है। ताकि स्तनपान की जगह बोतल दूध के इस्तेमाल में कमी लायी जा सके। इसको ले बोतल के दूध से मुक्त कराने को ले ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। साथ ही सप्ताह कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हेल्दी बेबी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। उक्त प्रतियोगिता में रियांशी को प्रथम स्थान श्रियांश को द्वितीय एवं फैजी फातमा तथा जीत कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। वहीं प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता एक हजार, द्वितीय को पांच सौ तथा दो तृतीय विजेता को 250- 250 रुपये पुरस्कार स्वरूप दिया गया।

इस मौके पर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक बसंत कुमार, बीएमसी एजाज अंसारी, प्रखंड मूल्यांकन एवं अनुश्रवण सहायक अखिल प्रसून, महिला पर्यवेक्षिका, आशा फेसिलेटर, आशा कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में माताएं मौजुद थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *