• Mon. Sep 29th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीएचसी ठाकुरगंज का बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधिवत रुप से किया उद्घघाटन।

सारस न्यूज, किशनगंज।

शुक्रवार को नगर पंचायत ठाकुरगंज में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, ठाकुरगंज का बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विधिवत उद्घघाटन किया गया। इस उद्घघाटन समारोह में किशनगंज के सांसद डॉ मो जावेद आजाद, किशनगंज के विधायक मो इसराहुल हक, स्थानीय विधायक सऊद आलम, सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर प्रसाद, पूर्व विधायक नौशाद आलम, निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी, जिप सदस्य प्रतिनिधि अहमद हुसैन, राजद के प्रदेश महासचिव मुस्ताक आलम कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष उत्तम दास सहित अन्य गणमान्य नागरिक नवनिर्मित सीएचसी भवन में मौजूद रहे।

इस संबंध में विधायक सऊद आलम ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, ठाकुरगंज का निर्माण कार्य प्राक्कलित राशि 3 करोड़ 85 लाख की लागत से की गई है जिसका उद्धघाटन सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया हैं। उन्होंने बताया कि सीएचसी ठाकुरगंज में मरीजों के लिए 30 बेड की व्यवस्था एवं आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं के साथ बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिलेगी। इसमें ओपीडी कक्ष, पंजीकरण केंद्र, प्रयोगशाला, एक्स-रे, माइनर व मेजर ऑपरेशन थियेटर, नि:शुल्क दवा केंद्र, आपातकालीन कक्ष, प्रसव कक्ष, स्त्री-पुरुष व शिशु वार्ड की सुविधा है। साथ ही चिकित्सक व स्टाफ के लिए अलग से कमरे की भी व्यवस्था है। केंद्र में स्वास्थ्य सुविधाओं में वृद्धि के साथ-साथ विशेषज्ञ चिकित्सक व मैन पावर बढ़ने के कारण क्षेत्र के लोगों के लिए यह काफी लाभदायक साबित होगा।

इस संबंध में निवर्तमान मुख्य पार्षद प्रमोद कुमार चौधरी ने कहा कि प्रखंड के ग्रामीण व शहरी इलाकों में अभी तक इलाज के लिए 50 से 70 किमी की लंबी यात्रा तय कर लोगों को सदर अस्पताल किशनगंज तक जाना पड़ता था। ठाकुरगंज के मरीज या तो जिले के नर्सिंग होम में जाने को विवश होते थे या पड़ोसी राज्य बंगाल के सिलीगुड़ी में इलाज के लिए दर-दर की ठोंकरे खानी पड़ती थी। अब इस समस्या से लोगों को निजात मिलेगी। अब बहुत सारी बीमारियों का समुचित इलाज सीएचसी ठाकुरगंज में हो पाएगा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को प्रोन्नत कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का संचालन होने से ठाकुरगंजवासियों को इसका फायदा मिलेगा।

इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक बसंत कुमार, बीसीएम कौशल कुमार, प्रखंड अनुश्रवण एवं मूल्यांकन सहायक अखिल प्रसून, यूनिसेफ के प्रखंड समन्वयक एजाज अंसारी, डाटा ऑपरेटर राहुल कुमार, पंसस तेज नारायण यादव, मो सैय्यद आलम, मुखिया प्रतिनिधि नजरूल इस्लाम, तनवीर नौशाद, सालिम अहमद, मीर महफूज आलम, शिव कुमार यादव आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *