सारस न्यूज टीम, ठाकुरगंज।
नामजद दो आरोपियों को ठाकुरगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि आरोपी बुधलाल सोरेन खुनीयाभीट्टा निवासी को उसके घर से मंगलवार देर रात्रि गिरफ्तार किया गया है। विगत अप्रैल में एंटी लीकर दस्ता टीम ने खुनीयाभीट्टा आदिवासी टोला में अवैध देसी शराब के खिलाफ छापेमारी की थी।
घर से दस लीटर शराब जब्त किया गया था। लेकिन पुलिस की भनक लगते ही आरोपी फरार हो गया था। दूसरे आरोपी चालीसा मुर्मू के घर से भी आठ लीटर देशी शराब बरामद हुआ था। जिसे सोमवार को गिरफ्तार किया गया था। दोनों को बुधवार को जेल भेजा गया।