Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

शहीद- ए – आजम भगत सिंह की मनाई गई 116वीं जयंती, ठाकुरगंज क्लब मैदान में स्थापित भगत सिंह की प्रतिमा पर किया गया माल्यार्पण।

सारस न्यूज, किशनगंज।

गुरुवार को कला एवं संस्कृति मंच, ठाकुरगंज द्वारा शहीद- ए-आजम भगत सिंह की 116वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर ठाकुरगंज क्लब मैदान में स्थापित उनकी प्रतिमा पर पुर्व मुख्य पार्षद प्रमोद कुमार चौधरी, आनंदमार्ग संस्था के सुमन भारती, शिक्षक ब्रजेश सिंह, युवा जदयू के प्रदेश महासचिव प्रशांत पटेल आदि ने बारी-बारी से माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर मंच के सभी सदस्यों एवं आर के मेमोरियल पब्लिक स्कूल के बच्चों व शिक्षकों ने इनके पदचिन्हों में चलने की शपथ ली।

इस अवसर पर जयंती कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ठाकुरगंज क्लब के अध्यक्ष व पुर्व मुख्य पार्षद प्रमोद कुमार चौधरी ने कहा कि आज ही के दिन अमर वीर क्रांतिकारी युवाओं के अंदर जोश भरने वाले शहीद भगत सिंह का जन्म वर्ष 1907 को गाँव बंगा, जिला यलपुर, पंजाब (अब पाकिस्तान में) हुआ था। भगत सिंह भारत के एक प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी व क्रांतिकारी थे। राजगुरु, सुखदेव, चन्द्रशेखर आजाद एवं अन्य क्रान्तिकारियों के साथ मिलकर इन्होंने देश की आज़ादी के लिए अभूतपूर्व साहस के साथ शक्तिशाली ब्रिटिश सरकार का मुक़ाबला किया।

आनन्दमार्ग प्रचारक संघ के जिला भूक्ति प्रधान सुमन भारती ने कहा कि इंकलाब जिंदाबाद के नारे से अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले शहीद भगत सिंह ने पहले लाहौर में साण्डर्स की हत्या और उसके बाद दिल्ली की केन्द्रीय संसद (सेण्ट्रल असेम्बली) में बम-विस्फोट करके ब्रिटिश साम्राज्य के विरुद्ध खुले विद्रोह को बुलन्दी प्रदान की। इन्होंने असेम्बली में बम फेंककर भी भागने से मना कर दिया। जिसके फलस्वरूप इन्हें 23 मार्च 1931 को इनके दो अन्य साथियों राजगुरु तथा सुखदेव के साथ फाँसी पर लटका दिया गया। सारा देश उनके इस बलिदान को बड़ी गम्भीरता व भावना के साथ से याद करती हैं।

युवा जदयू के प्रदेश महासचिव प्रशांत पटेल ने शहीद भगत सिंह के जीवन की उप्लब्धियों एवं उनके द्वारा देश के लिए किए गए कार्यो पर अपनी बात रखी। भगत सिंह ने देश को आज़ादी दिलाने के लिये अपनी जान की बिना परवाह किए अपने प्राणों की आहुति दी।

वहीं इस दौरान ठाकुरगंज क्लब के कप्तान विशाल राय समेत सभी क्लब के सदस्यों मुन्ना कुमार, अभिषेक पाल, रोहित दास व अंकित विश्वास, भाजपा ओबीसी मोर्चा के नगर अध्यक्ष सुरित सरकार, आर के मेमोरियल पब्लिक स्कूल के शिक्षक भगत सिन्हा, राजेश्वर गणेश, सुधा भारती, सुनीता शर्मा व प्रीती कुमारी आदि अन्य लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *