• Sun. Dec 21st, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

श्रावण मास के दूसरे सोमवारी को प्रखंड के शिवालयों में उमड़ी शिवभक्तों की भीड़, बोल बम जयकारे के साथ किया जलाभिषेक।

सारस न्यूज, किशनगंज।

पवित्र श्रावण मास के दूसरे सोमवार पर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों और शिवालयों में शिवभक्तों ने जलाभिषेक किया। शहर के ठाकुरगंज में अवस्थित श्री हरगौरी मंदिर, श्रीराम जानकी मंदिर भातढाला एवं त्रिमूर्ति मंदिर पावर हाउस, बुटीझाड़ी व डांगीबाड़ी स्थित शिवालय सहित प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में पूजा अर्चना व जलाभिषेक को लेकर शिवभक्तों की श्रद्धालुओं की अपार भीड़ देखी गई।

सभी शिवालयों में सोमवार को सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी। दिनभर शिव मंदिरों में हर-हर महादेव, बोल बम के जयकारे गूंजते रहे। कई शिवभक्तों ठाकुरगंज नगर से 4 किमी की दूरी पर स्थित खरना गांव के समीप बहनेवाली महानंदा नदी में पवित्र स्नान कर कांवर, कलशी और गगरियों में जल भरकर बोलबम का जयकार लगाते हुए श्री हरगौरी मंदिर में जलाभिषेक किया के लिए  प्रस्थान किया। पूजन करने वालों में महिलाओं की संख्या अधिक थी। खास कर कुंवारी लड़कियों ने मनोवांछित वर के लिए व्रत किया। वहीं सुहागिन महिलाओं ने पति की दीर्घायु की कामना की। दिनभर शिवालयों में हर-हर महादेव, बम-बम भोले शंकर आदि का जयकारा गूंजता रहा। 

मंदिर के पुरोहित पार्वती चरण गांगुली बताते हैं कि सावन के पावन अवसर पर प्रत्येक दिन प्रातः शिवलिंग की पुजा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ की जाती है। मान्यताओं के मुताबिक सावन मास के सोमवारी को पूजा अर्चना व जलाभिषेक से भोलेनाथ प्रसन्न होते है और भक्तों को मनोवांछित फल प्रदान करते है। सोमवार का दिन सावन माह में विशेष माना जाता है। उन्होंने बताया कि सावन में शिवलिंग पर बेल-पत्र, दूध, दही, जल, घी, फूल आदि से पूजा की जाती है। सावन महीने में श्री हरगौरी मंदिर ठाकुरगंज में अवस्थित अर्धनारेश्वर शिवलिंग में जलाभिषेक करने हजारों की संख्या में नगर सहित दूर-दराज ग्रामीण क्षेत्रों सहित बंगाल व नेपाल के श्रद्धालु जलाभिषेक करने आते हैं। सावन का पूरा माह ठाकुरगंज नगर क्षेत्र बाबा के जयकारे से गुंजायमान रहता है एवं पूरा ठाकूरगंज बाजार मेले में बदल जाता है।

वहीं मंदिर समिति की ओर से महाप्रसाद वितरण किया गया। मंदिर की विशेष रूप से सजावट की गई थी। शिवभक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए श्री हरगौरी मंदिर में कमिटी के सदस्यों के अलावे पुलिस बल मुस्तैदी के साथ अपने कर्तव्यों के निर्वहन में व्यस्त देखे गए। जिसमें शिवभक्तों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। संध्या समय भोलेनाथ का विशेष श्रृंगार किया गया।

इस मौके पर श्री हरगौरी सेवा समिति के सचिव देवकी प्रसाद अग्रवाल, गोपाल केजरीवाल, बिजली सिंह, सुखदेव मंडल, सिपाही यादव, राजेश करनानी, वार्ड पार्षद अमित सिन्हा, त्रिलोक अग्रवाल, यश अग्रवाल, बंटी शर्मा, अभिशेख गुप्ता, चंद्रकांत गौतम, संतोष अग्रवाल, राजू गाड़ोदिया, विजय शर्मा, ओम प्रकाश झावर, सूरज गुप्ता, बादल कुंडू, पुरोहित जयंत गांगुली, विजय गुप्ता, प्रणव कुमार, विश्वकर्मा शर्मा, दुलाल दत्ता, जमाई घोष, संजय झा, विजय झा, मनोज चौधरी, धर्मवीर चौधरी, केशव साह, सुमित सौरभ ने अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *