Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज प्रखंड के सखुआडाली पंचायत वासियों ने सड़क सहित पुल निर्माण कार्य की मांग करते हुए जताया आक्रोश।

शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज, ठाकुरगंज।

ठाकुरगंज प्रखंड के सखुआडाली पंचायत के वार्ड 11, 12 व 13 के दर्जनभर गांवों के ग्रामीणों ने सड़क सहित पुल निर्माण कार्य के लिए स्थानीय सांसद, विधायक, जिला प्रशासन सहित अन्य जनप्रतिनिधियों से मांग करते हुए आक्रोश व्यक्त किया है। स्थानीय ग्रामीण राम प्रसाद सिंह, लाल मोहन सिंह, सतीश सिंह, सागर सिंह, राजेश सिंह, अन्नू सिंह, बाबूलाल सिंह, फजलुर्रहमान, रमेश कुमार सिंह, जयप्रकाश सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, शोभा देवी, विमला देवी, सरल देवी, मालती देवी, दिनेश कुमार सिंह, प्रभात सिंह, रंगलाल सिंह आदि ने बताया कि सखुआडाली पंचायत अन्तर्गत उक्त वार्डों के छिलाबाड़ी, गुंजरमारी, खालबस्ती, चेंगाघाट, कटहलबाड़ी, बैरागीझाड़, झकुआटोली आदि गांव के लोग इस रास्ते होकर आवाजाही करते हैं। इसी मार्ग में एक बड़ा गड्ढा है जिसमें पुल की आवश्यकता है।

पुल न होने तथा कच्ची सड़क होने के कारण इस मार्ग होकर हम सभी जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर हैं। इनलोगों ने बताया कि हम सभी इसी मार्ग होकर अपने खेतों को भी जाते हैं। बरसात के समय स्थिति और भी गंभीर हो जाती है। रास्ता एवं पुल नहीं होने से हम ग्राम वासियों को श्मशान घाट जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसी मार्ग के अंतिम छोर पर महानंदा नदी घाट हैं जहां उक्त गांवों के लोग श्मशान घाट जाते है। वर्षा काल में यदि किसी परिवार के कोई सदस्य का मृत्यु हो जाता है तो स्थिति काफी गंभीर हो जाती है। इनलोगों ने बताया कि कच्ची सड़क के निर्माण सहित पुल बनाने को लेकर हमलागों ने कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर विधायक से भी लिखित शिकायत की गई है परंतु हम ग्राम-वासियों का कोई सुनने वाला नहीं है। लोगों ने बताया कि सड़क एवं पुल निर्माण हो जाने से लगभग हजारों से अधिक लोगों को आने-जाने में सुविधा होगी। इस संबंध में ठाकुरगंज के राजद विधायक सऊद आलम ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा लिखित आवदेन प्राप्त हुआ है। क्षेत्र भ्रमण के दौरान अभियंता टीम के साथ लोगों की उक्त मांगों का जाएजा लिया जाएगा। तदोपरांत मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अथवा अन्य किसी योजना से सड़क सहित पुल निर्माण कार्य कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *