सारस न्यूज, किशनगंज।
बुधवार की देर शाम को कुर्लिकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 327ई पर चमकियाभिट्ठा के समीप हुए सड़क हादसे में हुए ठाकुरगंज के अजीत कामती की मौत के मामले में क़ुर्लिकोट पुलिस ने मृतक की पत्नी बिंदु देवी के लिखित आवेदन पर मामला दर्ज किया है और घटना में दुर्घटनाग्रस्त चार पहिया वाहन को जब्त कर लिया है।
इस संबंध में कुर्लिकोट थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खां ने बताया कि मृतक की पत्नी बिंदु देवी द्वारा दिए गए आवेदन में चार पहिया वाहन के अज्ञात चालक पर तेज व लापरवाही से वाहन चलाने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बताते चलें कि ठाकुरगंज का फौदारबस्ती के अजीत कामती गलगलिया स्थित एक फैक्ट्री में नाईट गार्ड के रूप में तैनात था। प्रतिदिन की तरह बुधवार के शाम को भी वह अपनी साईकल लेकर ड्यूटी के लिए निकला था। इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 327ई पर चमकियाभिट्ठा गांव के समीप तेज व अनियंत्रित चार पहिया वाहन ने उसे रौंद डाला। जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया। मौके पर पहुंची क़ुर्लिकोट पुलिस के सहयोग से उसे ठाकुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। अजीत ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया। वहीं देर शाम शव का पोस्टमार्टम के लिए कुर्लिकोट पुलिस ने सदर अस्पताल किशनगंज भेजा गया था। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन के हवाले कर दिया गया।