Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सड़क दुर्घटना में गलगलिया के एक युवक की मौत, घटना के दिन दिल्ली से लौटा था घर, गांव में पसरा मातम।

सारस न्यूज, किशनगंज।

ठाकुरगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत अदरागुड़ी गांव के समीप केटीटीजी मार्ग पर सड़क हादसा में एक युवक की मौत हो गई। घटना शनिवार की रात करीब नौ बजे की बताई जा रही है। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार को करीब रात नौ बजे हर दिन की तरह खाना खाने के बाद सड़क पर टहलने के लिए निकले तो देखा गया कि  बेसुध अवस्था में बाइक के साथ रोड किनारे एक युवक पड़ा हुआ है। वहीं ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरगंज लाया गया। युवक की काफी नाजुक स्थिति को देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल किशनगंज रेफर किया गया पर इसी बीच सदर अस्पताल जाने के क्रम में रास्ते में ही  मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान सद्दाम हुसैन, (उम्र 25 वर्ष) पिता – मो मुस्लिम गलगलिया थाना क्षेत्र के लकड़ी डिपो गांव के निवासी रुप में हुई हैं। इसके बाद शव को ठाकुरगंज थाना लाया गया। ठाकुरगंज पुलिस ने रविवार को आवश्यक कागजी कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम कर मृतक के स्वजनों को सौंप दिया।
वहीं इस संबंध में मृतक के भाई सज्जाद हुसैन ने ठाकुरगंज थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई हैं।

सज्जाद हुसैन ने बताया कि शनिवार 29 जुलाई 2023 को करीब 3 बजे दिल्ली से सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस ट्रेन से घर आया था। शनिवार को ही मुहर्रम पर्व का मेला देखने शाम करीब 5.30 बजे मोटरसाइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 37 एसी 5730 हैं, लेकर निकला था। हमलोगों को रात साढ़े नौ बजे सूचना मिला कि ठाकुरगंज से अदरागुडी के बीच करीबन 9 बजे रात्रि में अज्ञात वाहन के चपेट में आ जाने के कारण दुर्घटना का शिकार हो गया हैं और इलाज के दौरान इसकी मृत्यु हो गई हैं। मृतक के भाई सज्जाद हुसैन ने मृतक का मोबाईल देते हुए कॉल डिटेल्स की जाँच एवं पोस्टमोर्टम रिपोर्ट के आधार कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। मृतक के भाई का कहना है कि घटना के दिन ही वह दिल्ली से लौटा और वह यह कहकर शाम को घर से निकला कि मैं बंगाल के अधिकारी से मटन लेकर आ रहा हूं। लेकिन उसका बॉडी उलटे दिशा ठाकुरगंज की तरफ़ मिला और वह किसी वाहन से दुर्घटनाग्रस्त हुआ है तो न उसके गाड़ी में एक्सीडेंटल वाली कोई निशान हैं।
ठाकुरगंज थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कर मृतक के स्वजनों को सौंप दिया गया है। मृतक के भाई के प्राप्त आवदेन पर पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *