सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
बुधवार को नूरी चौक में हुई सड़क दुर्घटना में मौत मामले में मृतक मुदस्सिर रजा के भाई नौशाद आलम के फर्द बयान पर अज्ञात चालक पर पाठामारी थाने में मामला दर्ज किया गया है। मृतक के फर्द बयान में आरोप लगाया है कि जब उसके भाई के साथ एक अन्य व्यक्ति बाइक से बहादुरगंज से ठाकुरगंज की ओर आ रहे थे। तभी अचानक एक बाइक से मेरे भाई की बाइक टकरा गई। उसी ओर से तेज रफ्तार से जा रही पिकअप वैन ने रौंद दिया। इस सड़क दुघर्टना में मेरे भाई मुदस्सिर रजा (उम्र 27 वर्ष) की मौत घटनास्थल पर ही हो गई और उसके साथ सवार उसका साथी अनावरूल आलम बुरी तरह घायल हो गया। मेरी भाई की मौत चालक द्वारा लापरवाही व तेज रफ्तार से पिकअप चलाने के कारण हुई है।
इस संबंध में पाठामारी थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि मृतक के भाई नौशाद आलम के फर्द बयान पर पुलिस मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।
बताते चलें कि बुधवार संध्या करीब साढे चार बजे पाठामारी थाना क्षेत्र अंतर्गत नूरी चौक के समीप एनएच 327 ई पर दो बाइक के आमने सामने टक्कर के बाद पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे पिकअप वैन के रौंदने से युवक तलबभिट्ठा निवासी मुदस्सिर रजा की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि दो व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गए। घायल अनवारूल आलम साकिन धूलाबारी सखुआडाली के सिर पर काफी गहरी चोट लगने के कारण अब भी गंभीर स्थिति में सिलीगुड़ी में इलाजरत है एवं दूसरे घायल मो० तस्लीम भी चोटिल है।