Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सबसे बड़ा सवाल-समाज के इन ठेकेदारों को सजा कौन दे; एक बिस्कुट चुराया तो न्याय को बैठी पंचायत, फैसला ये कि बच्चों का सिर मुंडवाकर घुमाया जाए और थूक चटवाया जाए।

सारस न्यूज टीम, दिघलबैंक।

दस रुपये के बिस्कुट चुराने पर पंचायत का तुगलकी फरमान देखिए। एक वीडियो वायरल है, जिसमें महज दस रुपए का बिस्कुट चोरी करते पकड़े गए चार बच्चों का सिर मुंडवाकर घुमाया जा रहा है। वीडियो दिघलबैंक प्रखंड के बैरबन्ना गांव का बताया जा रहा है।

चाइल्डलाइन ने संज्ञान लेते हुए पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। मामला चर्चा में आने के बाद पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद इस मामले पर पंचायत बैठी। फैसला हुआ। सिर मुंडवाया गया, थूक चटवाया और 15-15 सौ रुपए का जुर्माना लगाया गया। मंगलवार की सुबह विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म में एक वीडियो वायरल हुआ। वीडियो वायरल हाेने के बाद लोग जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग करने लगे। हाला की सारस न्यूज वीडियो की पुष्टि नहीं करती।

बताया यह जा रहा है कि वायरल वीडियो की घटना रविवार शाम दिघलबैंक थाना क्षेत्र के बैरबन्ना की है। यहां चार बच्चे किसी दुकान से 10 रुपये की बिस्कुट चोरी करते पकड़े गए। देर शाम गांव में ही पंचायती की गई। इसी पंचायत में तुगलकी फरमान सुनाया गया।

थानाध्यक्ष वीडियो की जांच कर लोगों की पहचान कर रहेवायरल वीडियो देखते ही चाइल्डलाइन की स्थानीय इकाई सक्रिय हो गई। चाइल्डलाइन सब सेंटर ठाकुरगंज पोठिया के जहांगीर आलम ने दिघलबैंक थाना को आवेदन देते हुए बच्चों पर अत्याचार करनेवालों की शिनाख्त कर आगे की न्यायोचित कार्रवाई की मांग की। दिघलबैंक थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर बैरबन्ना गांव जाकर ग्रामीणों व बच्चों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि वीडियो की जांच कर लोगों की पहचान की जा रही है, विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *