मिली जानकारी के अनुसार बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत समेशर पंचायत के धमालु गांव में रविवार की सुबह करीब सात बजे 35 वर्षीय एक विधवा महिला की तेज धारदार चाकू से गला रेतकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया।जहां घटना की सूचना पर बहादुरगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार सदल बल घटनास्थल पर पहुंचकर मिरतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल किशनगंज भेजवाकर अग्रतर कानूनी कार्यवाही में जुट गए हैं।
वही मिरतका की पहचान हिना फिरदौश पति स्व नवाजिस धमालु गांव निवासी के रूप में हुई है। सूत्रों की माने तो मिरतका हिना फिरदौश का गांव के ही तनवीर आलम नामक लड़के के साथ अवैध सम्बन्ध चल रहा था।वहीं अहली सुबह तनवीर आलम के द्वारा ही तेज धारदार हथियार से महिला की हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है। घटना के बाद से ही आरोपी तनवीर फरार चल रहा है। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार ने बताया कि मिरतका हिना फिरदौश के पति की मौत विगत दो माह पूर्व हो चुकी है। मिर्तक हिना फिरदौश अपने आठ वर्षीय पुत्र एवम पांच वर्षीय पुत्री के साथ अपने ससुराल में रहकर जीवन यापन कर रही थी।वहीं पुलिस मिरतका के भाई के द्वारा दिये लिखित शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर अग्रतर कार्यवाही में जुट गई है।
सारस न्यूज टीम, बहादुरगंज/किशनगंज।
मिली जानकारी के अनुसार बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत समेशर पंचायत के धमालु गांव में रविवार की सुबह करीब सात बजे 35 वर्षीय एक विधवा महिला की तेज धारदार चाकू से गला रेतकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया।जहां घटना की सूचना पर बहादुरगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार सदल बल घटनास्थल पर पहुंचकर मिरतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल किशनगंज भेजवाकर अग्रतर कानूनी कार्यवाही में जुट गए हैं।
वही मिरतका की पहचान हिना फिरदौश पति स्व नवाजिस धमालु गांव निवासी के रूप में हुई है। सूत्रों की माने तो मिरतका हिना फिरदौश का गांव के ही तनवीर आलम नामक लड़के के साथ अवैध सम्बन्ध चल रहा था।वहीं अहली सुबह तनवीर आलम के द्वारा ही तेज धारदार हथियार से महिला की हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है। घटना के बाद से ही आरोपी तनवीर फरार चल रहा है। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार ने बताया कि मिरतका हिना फिरदौश के पति की मौत विगत दो माह पूर्व हो चुकी है। मिर्तक हिना फिरदौश अपने आठ वर्षीय पुत्र एवम पांच वर्षीय पुत्री के साथ अपने ससुराल में रहकर जीवन यापन कर रही थी।वहीं पुलिस मिरतका के भाई के द्वारा दिये लिखित शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर अग्रतर कार्यवाही में जुट गई है।
Leave a Reply