Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सरिता इंडेन एजेंसी ठाकुरगंज द्वारा एलपीजी गैस सिलेंडर चूल्हा के सुरक्षित उपयोग हेतु सेफ्टी क्लीनिक आयोजित।

सारस न्यूज, किशनगंज।

नगर स्थित प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय ठाकुरगंज के प्रांगण में आईओसीएल कंपनी के स्थानीय गैस वितरक सरिता इंडेन एजेंसी ठाकुरगंज की ओर से एलपीजी घरेलू गैस सिलेंडर चूल्हा के सुरक्षित उपयोग हेतु सेफ्टी क्लीनिक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूली छात्राओं के अलावे स्कूल के शिक्षक व शिक्षिकाओं ने हिस्सा लिया।

इस दौरान एजेंसी के प्रोपराइटर सरिता कालोंडिया ने छात्राओं को एलपीजी पंचायत, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, एलपीजी सेफ्टी क्लीनिक सहित एलपीजी से जुड़ी अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस दौरान घरेलू महिलाओं को एलपीजी गैस से उत्पन्न हुए आपात स्थिति के दौरान बचाव, एलपीजी की कम खपत करने एवं गैस सिलेंडर के रख-रखाव के बारे में जानकारी दी गई।

इस दौरान एजेंसी के मैनेजर अजय कुमार राय ने छात्राओं को एलपीजी गैस सिलेंडर, चूल्हा, रेगुलेटर के रख-रखाव व सुरक्षा के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। मुख्य रूप से गैस सिलेंडर में आग लग जाने के बाद आग बुझाने के तरीकों आदि के बारे में बताया। सरकार के द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के बारे मे विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में मौजूद शिक्षिका टिंकू कुमारी ने कहा कि जहां एलपीजी गैस लोगों के लिए काफी सहायक है, वही पर्यावरण की भी बचाव हो रही है। लोगों के पास गैस कनेक्शन नहीं रहने के कारण प्रतिदिन जंगल की कटाई हो रही थी, लेकिन अब लोग जागरूक हो रहे हैं। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक महफूज जावेद के अलावे शशांक शेखर, जावेद हुसैन अंसारी, संजय कुमार यादव, सुनील कुमार, मधु श्रद्धा, पूर्णिमा कुमारी, ललिता कुमारी आदि शिक्षक शिक्षिकाएँ सहित एजेंसी के डाटा एंट्री ऑपरेटर विवेक कुमार प्रमाणिक मुख्य रूप से शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *