सारस न्यूज, किशनगंज।
गुरुवार को प्राकृतिक आपदा अनुग्रह योजना के तहत अंचल अधिकारी ओमप्रकाश भगत द्वारा सर्पदंश से हुए एक महिला की मृत्यु पर मृतक के आश्रित को अनुग्रह अनुदान राशि का चेक प्रदान किया गया। चुरली पंचायत के वार्ड नं 10 लोधाबाड़ी निवासी वर्षा राजभर (उम्र 26 वर्ष) पति – मिथुन राजभर की मौत उनके ही शयनकक्ष के बिछावन में मच्छरदानी में घुसे एक जहरीले सांप के डंसने से हो गई थी। उक्त घटना 21 अप्रैल 2023 को घटी थी। मृतका की एक चार वर्षीय पुत्री एवं एक दो वर्षीय पुत्र है। जिसके उपरांत विभागीय प्रावधान के अनुसार आवश्यक कागज़ी कार्रवाई करते हुए सीओ ओमप्रकाश भगत ने 4 लाख का अनुग्रह अनुदान राशि का चेक दिया।
इस मौके पर सीओ ओमप्रकाश भगत ने मृतका के आश्रित उनके पति मिथुन राजभर को सांत्वना देते हुए कहा कि धैर्य और हिम्मत से काम लें। सरकार द्वारा आपदा से प्रभावित लोगों को हर संभव मदद की जाती है। इस तरह की घटनाओं के बाद परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ता है। सरकार का लक्ष्य पीड़ित को हर संभव सहायता पहुंचाना है। उन्होंने पीड़ित लाभुक को इस राशि का सदुपयोग करते हुए अपने बच्चे को अच्छी शिक्षा देते हुए जिम्मेदार नागरिक बनाने की बात कही। साथ ही अच्छे से जीविकोपार्जन करने हेतु नसीहत भी दी। इस मौके पर स्थानीय वार्ड पार्षद मो यासीन, अंचल नाजिर अशोक मंडल, राजस्व कर्मचारी अशोक झा, डाटा ऑपरेटर मुकेश कुमार आदि मौजुद थे।