देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, टेढ़ागाछ (किशनगंज)
सशस्त्र सीमा बल के 12वीं बटालियन के सीमा चौकी पैकटोला में हर घर आयुर्वेद और “मूवी आन ब्रेवरी” प्रोग्राम का आयोजन रविवार को किया गया।सहायक कमांडेंट सतपौल शर्मा की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें वहां उपस्थित सभी ग्रामीणों को आयुर्वेद के गुणकारी फायदे के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। और ग्रामीणों से अनुरोध किया गया कि धनतेरस के शुभ अवसर पर 23 अक्टूबर को आयुर्वेद दिवस मनाने की अपील की गई। उन्होंने बताया कि सरकार के स्वस्थ भारत का सपना साकार करने के लिए लक्ष्य को हर घर तक पहुंचाना है।

इस अवसर पर सशस्त्र सीमा बल के पैकटोला चौकी में ग्रामीणों को देश भक्ति की भावना को बनाए रखने के लिए शेरशाह मूवी को दिखाया गया। इस मूवी को दिखाने का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों में देश -प्रेम की भावना को उत्पन्न करना था, और युवक एवं युवतियों को आर्मी कैंप पुलिस में भर्ती होने के लिए जागरूक किया गया। जिसमें गांव के दर्जनों युवक-युवतियों ,जनप्रतिनिधियों, एवं बुद्धिजीवियों ने भाग लिया।