• Thu. Sep 11th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सशस्त्र सीमा बल ने नशे से आजादी पखवाड़ा के तहत निकाली जागरूकता अभियान रैली।

सारस न्यूज़, किशनगंज।

शनिवार को 19वीं बटालियन एसएसबी ठाकुरगंज द्वारा नशे से आजादी पखवाड़ा के तहत जन जागरूकता अभियान रैली निकाला गया। जागरुकता अभियान रैली को उप कमांडेंट जीत लाल ने हरा झण्डा दिखाकर रवाना किया। उक्त रैली वाहिनी मुख्यालय ठाकुरगंज, जिलेबियामोड़ से ब्लॉक रोड, ठाकुरगंज उच्च विद्यालय, भातढ़ाला चौक, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, ठाकुरगंज बाजार होते हुए पेट्रोल पंप चौक होते हुए पर रैली का समापन वाहिनी मुख्यालय में हुआ।

वहीं रैली प्रारंभ होने से पूर्व उप कमांडेंट जीत लाल ने एसएसबी जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि रैली का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय स्तर पर 26 जून विश्व नशा दिवस को लेकर लोगों में जन जागरण बढ़ाने, नशीली दवाओं के खतरों को रोकने एवं निवारक कार्यवाही करने के संबंध में नशे से आजादी पखवाड़ा अभियान में सहभागिता सुनिश्चित करना था। यह जागरूकता रैली हर वर्ष अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के पूर्व आयोजित की जाती हैं ताकि लोगों को नशा और इससे होने वाले कुप्रभाव के प्रति जागरूक किया जा सके। उन्होंने बताया कि आधुनिक समय में नशा का प्रचलन बहुत बढ़ गया है। किशोर बालक व युवा तो कई प्रकार के नशा करने लगे हैं, जिनमें शराब, ड्रग्स और हेरोइन आदि शामिल हैं। युवाओं का नशे में रहना गंभीर चिंता का विषय है। युवाओं के हाथ में देश का भविष्य होता है। इससे आने वाली पीढ़ी पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है। इस दुष्प्रभाव से बच्चों व युवाओं को बचाने के लिए समाज के हर वर्ग को आगे आना होगा तब ही हम स्वस्थ समाज निर्माण की कल्पना कर सकते हैं।

उन्होंने एसएसबी के अधिकारियों व जवानों से समाज में व्याप्त नशा को नाश करने की शपथ दिलाते हुए कहा कि राष्ट्रहित में हमारी भी यह जिम्मेदारी बनती हैं कि हम युवाओं के बीच जाकर उन्हें जागरूक करते हुए एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण में युवाओं की सहभागिता सुनिश्चित करें।
वहीं इस रैली को सफल बनाने में 19वीं वाहिनी एसएसबी के निरीक्षक स्वरूप चंद, उपनिरीक्षक दिनकर कुमार मिश्रा व नरेश कुमार के साथ साथ महिला एवं पुरुष बलों ने अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *