Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सांसद की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित।


सारस न्यूज, किशनगंज।

गुरुवार को किशनगंज लोकसभा सांसद डॉ मो जावेद आजाद की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई। सर्वप्रथम बैठक में दिनांक 07.11.2022 को आहूत बैठक में दिये गये निर्देश के अनुपालन की समीक्षा की गई एवं उन्हें पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही जिले में चल रही योजनाओं को धरातल पर लाने व पूर्ण करने का निदेश दिया गया। कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद किशनगंज को शहर में साफ-सफाई की व्यवस्था दुरूस्त करने का निदेश दिया गया।

जिले में सरकारी जमीनों को अतिक्रमणमुक्त कराने का निदेश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। आ जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में सांसद डॉ मो जावेद आजाद ने केंद्र प्रायोजित योजनाओं स्थानीय क्षेत्र विकास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई), राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम), समेकित बाल विकास योजना (आईसीडीएस), सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए), पीएम पोषण योजना राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (एनएसएपी), दीन दयाल अंत्योदय योजना, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी), जल जीवन मिशन स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (पीएमएवायजी), महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा), श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन राष्ट्रीय रुर्बन मिशन, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा का क्रियान्वयन, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (पीएमयूवाय), बी०पी०एल० परिवारों के लिए एलपीजी कनेक्शन, स्वच्छ भारत मिशन शहरी एवं अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई।

उप विकास आयुक्त मनन राम द्वारा सदस्यों को सभी योजनाओं पर विस्तृत जानकारी पावरप्वाइंट प्रस्तुति के माध्यम से दिया। समिति अध्यक्ष द्वारा योजनाओं में अद्यतन प्रगति का अवलोकन किया गया। समिति के सदस्यों ने योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु अपना विचार व्यक्त किया।

बैठक में अध्यक्ष जिला परिषद किशनगंज, सभी विधायकगण, नगर परिषद अध्यक्ष किशनगंज, उप विकास आयुक्त किशनगंज, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी किशनगंज, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला खनन विकास पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक एवं अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *