• Fri. Sep 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

साइबर क्राइम से सावधान रहने को जागरूक करने के बाद भी फंस रहे लोग, ऐप लोड करते ही साइबर अपराधियों ने खातों से उड़ाए 98 हजार रुपए, थाने में शिकायत दर्ज।

सारस न्यूज टीम, ठाकुरगंज।

इन दिनों सीमावर्ती क्षेत्र की पुलिस लगातार साइबर अपराधियों से लोगों को सावधान रहने के लिए जागरूक करने में लगी है। लुभावने एप प्राइज लगने व अन्य फ्रांड तरीकों से बचने के लिए लगातार आग्रह करते आ रही है। लेकिन इसके बाद भी लोग साइबर अपराधियों के चंगुल में फंसकर अपनी जमा पूंजी लूटा रहे हैं। इसका जीता-जागता उदाहरण नगर के वार्ड नंबर 11 में वशीरनगर में देखने को मिला। नजमा खातून साइबर अपराधियों के चंगुल में फंस गई और उनके खाते से 98 हजार रुपए से अधिक उड़ा ली गईं।

पीड़िता ने ठाकुरगंज थाने में लिखित शिकायत में बताया है। कि शनिवार संध्या समय उनके व्हाट्सएप पर एप लोड करने का मैसेज आया। उसके बाद कस्टमर केयर के एक मोबाइल नंबर से ऐप डाउनलोड करने के लिए जोर दिया गया। डाउनलोड करने पर मेरे एसबीआई एकाऊंट नंबर के लास्ट नंबर मांगा गया। मेरे देने के कुछ मिनटों में मेरे खाते से बारी-बारी से 98500 रुपए की राशि ट्रांसफर कर ली गई। जिसके बाद इसकी लिखित शिकायत ठाकुरगंज थाने में की है। थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि पीड़िता की लिखित शिकायत मिलने पर जांच जारी है।

मिनीस्ट्री आॅफ होम अफेयर्स के निर्देशानुसार व आरबीआई के गाइडलाइन के अनुसार साइबर सेफ के तहत एसबीआई के निवेशकों का निवेश सुरक्षित रखना है। इसी प्रक्रिया के जरिए पीड़िता को रुपया दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लगातार पुलिस द्वारा साइबर अपराधियों से सचेत रहने का आग्रह करने के बाद लोग इसके शिंकजे में फंस रहे हैं। लोगों को भी सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *