• Fri. Sep 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की एडिप योजनान्तर्गत जिला के सभी प्रखंडों में तिथिवार आयोजित होंगे शिविर।

सारस न्यूज, किशनगंज।

जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला के निदेशानुसार भारत सरकार की सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की एडिप योजनान्तर्गत किशनगंज जिला के सभी प्रखंडों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। एडिप योजनान्तर्गत भारत सरकार दियागजनो को कृत्रिम अंग उपकरण एवं सहायक उपकरण मुफ्त में उपलब्ध कराती है। सहायक उपकरण में अस्थि दिव्यगजनों के लिए व्हीलर चेयर, वैशाखी, ट्राईसाईकल, बैट्री चालित ट्राईसाईकिल, सीपी चेयर आदि श्रवण दिव्यांग के लिए श्रवण यन्त्र, दृष्टि दिव्यांग के लिएस्मार्टफोन, ब्रेल कीट, इलेक्ट्रॉनिक छड़ी, आदि मुहैया कराने का प्रावधान है । इसके लिए सर्वप्रथम शिविर में परीक्षण दल द्वारा दिव्यांगजनों का परीक्षण एव सहायक उपकरण हेतु पंजीकरण किया जाना है जिसमें आधार कार्ड दिव्यांगता प्रमाण पत्र (यु.डी.आई.डी कार्ड), आय प्रमाण पत्र (रु 22500 मासिक से कम), 2(दो) पासपोर्ट साइज़ फोटो अनिवार्य है। यदि अंचल अधिकारी से प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं है तो मुखिया द्वारा उनके लेटर पेड पर जारी प्रमाण पत्र भी स्वीकार्य किया जाएगा। यु.डी.आई.डी कार्ड के अनिवार्यता को देखते हुए जिला पदाधिकारी ने सिविल सर्जन को ऑन स्पाट यू.डी.आई.डी कार्ड जारी करने के व्यवस्था हेतु निदेशित किया है।

जिलान्तर्गत शिविर का आयोजन निम्न तिथि के अनुरूप सभी प्रखण्ड मुख्यालय में आयोजित शिविर की विवरणी निम्न प्रकार से होगी :-

  • 1. जिला कार्यालय परिसर, किशनगंज – 27.11.2023
  • 2. प्रखण्ड कार्यालय परिसर, पोठिया – 29.11.2023
  • 3. प्रखण्ड कार्यालय परिसर, दिघलबैंक – 30.11.2023
  • 4. जिला कार्यालय परिसर, ठाकुरगंज- 02.12.2023
  • 5. प्रखण्ड कार्यालय परिसर, बहादुरगंज – 04.12.2023
  • 6. मोबाइल फोन नंबर, मोबाइल फोन – 05.12.2023
  • 7. प्रखण्ड कार्यालय परिसर, कोचाधामन – 06.12.2023

परीक्षण शिविर का आयोजन के निमित्त आवश्यक तैयारी हेतु सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल पदाधिकारी, असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य पदाधिकारी, जिला बुनियाद केन्द्र, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *