सारस न्यूज़, किशनगंज।
गुरूवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरगंज के सभागार कक्ष में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार की अध्यक्षता में सीएचसी अंतर्गत कार्यरत सभी एएनएम एवं जीएनएम के साथ स्वास्थ्य सेवाओं को भलीभूत तरीके से क्रियान्वयन हेतु समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। सीएचसी स्थित सभागार कक्ष में आयोजित उक्त समीक्षा बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने उपस्थित सभी एएनएम को टेलीमेडिसिन के माध्यम से अपने-अपने क्षेत्र में मरीजों को ऑनलाइन परामर्श दिलवाना सुनिश्चित करने का आदेश दिया। सभी आरोग्य दिवस सत्र पर परिवार नियोजन के सभी साधन जैसे माला-एन, छाया, निश्चय किट, आपातकालीन गर्भनिरोधक गोली की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे। सभी गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व जाँच के दौरान वजन, रक्तचाप, हीमोग्लोबिन, प्रोटीन यूरिया, भ्रूण की हृदय गति, आयरन, केल्शियम की गोली का वितरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी आयुष्मान भारत के लाभार्थियों को प्रसव कराने के लिए प्रेरित कर सीएचसी लाने पर जोर दें। बैठक में लेबर रुम से संबंधित जानकारी जननी वार्ड प्रभारी जीएनएम से ली गयी और जो आवश्यक दवा की कमी हैै, उसे उपलब्ध कराने के लिए दवा भंडार कक्ष प्रभारी को तत्काल निर्देश दिया गया।
बैठक के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने उपस्थित सभी एएनएम को बताया कि समय से आरोग्य दिवस सत्र का आयोजन करना सुनिश्चित करें तथा अपने पोषक क्षेत्र में टीकाकरण कार्यक्रम पर अधिक से अधिक जोर दें। समय पर अनमोल ऐप पर डाटा एंट्री करना सुनिश्चित करें तथा सभी एनएनएम एनसीडी का फैमिली फोल्डर तथा सीबीएसी फॉर्म का एंट्री करें। सीएचसी प्रभारी ने कहा कि समय-समय पर चल रहे कोविड महाअभियान के दौरान सभी अपने लक्ष्य को पूरा करने पर जोर दें। बैठक में एमडीआर, एनसीडी (गैर संचारी रोग- शुगर, ब्लड प्रेशर, कैंसर आदि), आयुष्मान भारत, आरसीएच सहित अन्य स्वास्थ्य सेवा के संबंध में चर्चा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में नवविवाहित एवं गांव की महिला के साथ सास-बहू सम्मेलन निरंतर अंतराल में आयोजित करने की बात कही गई।
इस मौके पर बैठक में बीएचएम बसंत कुमार, बीसीएम कौशल कुमार, यूनिसेफ के प्रखंड समन्वयक एजाज अंसारी, प्रखंड मूल्यांकन एवं अनुश्रवण सहायक अखिल प्रसून, सोनू कुमार सहित सभी एएनएम, आशा फेसिलेटर सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजुद थे।