Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरगंज में मिशन परिवार विकास अभियान का किया गया शुभारंभ।

सारस न्यूज, किशनगंज।

मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरगंज परिसर में मिशन परिवार विकास अभियान का शुभारंभ बीडीओ सुमित कुमार के हाथों फीता काटकर किया गया। इस मौके पर बीडीओ सुमित कुमार के संग प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार ने जनजागरण के लिए ई रिक्शा जागरुकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर सीएचसी ठाकुरगंज से रवाना किया।

इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि परिवार नियोजन के स्थाई एवं अस्थाई उपाय है। अस्थाई उपाय में कॉपर टी, कंडोम, अंतरा, छाया आदि का उपयोग किया जाता है। वहीं स्थाई उपाय में महिला बंध्याकरण एवं पुरूष नसबंदी दो उपाय है। उन्होंने बताया कि मिशन परिवार विकास अभियान के तहत परिवार नियोजन पखवाड़ा आगामी 25 मार्च तक आयोजित है।

सीएचसी ठाकुरगंज को 50 महिला बंध्याकरण एवं 10 पुरूष नसबंदी करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। एएनएम, आशा, सेविका आदि स्वास्थ्य कर्मियों को पुरूष नसबंदी एवं महिला बंध्याकरण के लिए लोगों को प्रेरित करने हेतु निर्देशित किया गया है। इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवेंद्र कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक वसंत कुमार, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक कौशल कुमार, प्रखंड अनुश्रवण एवं मूल्याकंन सहायक अखिल प्रसून, यूनिसेफ के प्रखंड समन्वयक एजाज अंसारी, एएनएम जूली कुमारी व नीतू कुमारी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *