सारस न्यूज, किशनगंज।
सावन के पहले सोमवार पर प्रखंड के सभी शिवालयों व मंदिरों में भोले के भक्तों की भारी भीड़ जुटी। शिवालय का पट खुलते ही सुबह से भगवान शिव पर जलाभिषेक करने के लिए भक्तों की लंबी लाइन लग गई थी। ठाकुरगंज नगर स्थित सुप्रसिद्ध श्री हरगौरी मंदिर, भातढाला चौक स्थित श्रीराम जानकी मंदिर, पावरहाउस स्थित श्री त्रिमूर्ति मंदिर से लेकर प्रखंड क्षेत्र के शिवमंदिरों के में शिवभक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। मंदिरों में सुबह 4 बजे से ही भक्तों की भीड़ भोलेनाथ के दर्शनों के लिए उमड़ पड़ी। दो सालों से कोरोना काल के कारण श्रद्धालु सावन माह में बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक नहीं कर पाए थे। इस वर्ष सभी भक्त बड़े उत्साह के साथ बाबा के दर्शन करने पहुंचे और दर्शन कर प्रसन्न दिखाई दिए। वैसे तो पूरे महीने तक ठाकुरगंज के श्री हरगौरी धाम मंदिर में श्रद्धालुओं भारी भीड़ देखने को मिलती है। पर सावन के सोमवारी का विशेष महत्व माना जाता है।

श्री हरगौरी मंदिर के पुरोहित पार्वती चरण गांगुली बताते हैं कि सावन माह में जब समुद्र मंथन हुआ था तो 14 रत्न की प्राप्ति हुई थी और सावन के पहले सोमवारी को ऊंचेश्रवा घोड़ा मिला था। जो कभी नहीं रुकने का प्रतीक माना जाता है। सोमवार को उसकी पूजा करते हैं और सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है। शिवभक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है। उन्होंने कहा कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सोमवार का दिन भोले शंकर को समर्पित होता है। इस दिन विधि-विधान से भगवान शंकर की पूजा-अर्चना की जाती है। सावन माह भोले शंकर को अतिप्रिय होता है शिव जी को प्रसन्न करने के लिए शिवलिंग की पूजा-अर्चना की जाती है। शिवलिंग पर बेल-पत्र, दूध, दही, गंगा जल, घी, फल-फूल आदि अर्पित करने से शिवजी की विशेष कृपा बरसती है। वहीं राज्य के इस सीमावर्ती क्षेत्र में प्रसिद्ध श्री हरगौरी मंदिर में सावन के पहले सोमवार पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा जलाभिषेक तथा सायंकाल शिवलिंग के श्रृंगार कार्यक्रम में शामिल हुए। साथ ही शनिवार से शुभारंभ श्री शिवमहापुराण कथा धार्मिक कार्यक्रम में शिवभक्तों ने सती चरित्र एवं ब्रम्हा नारद संवाद विषय पर संत श्रीनाथ जी महाराज से प्रवचन भी सुने। मंदिर कमिटी द्वारा आनेवाले सभी शिवभक्तों को प्रसाद भी ग्रहण कराया गया।

वहीं जलाभिषेक में उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ठाकुरगंज पुलिस को अच्छा पसीना बहाना पड़ा। थानाध्यक्ष मोहन कुमार के नेतृत्व में प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर पुजा कुमारी, सअनि विजय कुमार सिंह आदि काफी मुस्तैद दिखे। मंदिर व मंदिर के बाहर सहित नगर के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पुलिस बलों की तैनाती की गई थी। साथ ही सादे लिबास में भी भक्तों की सुरक्षा के लिए पुलिस बल यत्र तत्र तैनात थे।
वहीं सावन के पहले सोमवार के भव्य सफल आयोजन में कमिटी अध्यक्ष सुशील मालचंदका, सचिव देवकी प्रसाद अग्रवाल, गोपाल केजरीवाल, गणेश अग्रवाल, बिजली प्रसाद सिंह, पन्ना सिंह, मनोज चौधरी, विनोद अग्रवाल, त्रिलोक अग्रवाल आदि सहित कमिटी के सभी सदस्यों ने अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया।