Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सिलीगुड़ी-गोरखपुर एक्सप्रेस वे का एरियल सर्वे से नक्शा तैयार। कोचाधामन, बहादुरगंज, ठाकुरगंज एवं पोठिया से गुजरेगी 80 किमी सुपर एक्सप्रेस वे।

सारस न्यूज टीम, सिलिगुड़ी।

सिलिगुड़ी से गोरखपुर तक बननेवाली सुपर एक्सप्रेस वे के निर्माण के लिए एरियल सर्वे कर नक्शा तय कर लिया गया है। इसके साथ ही भारत माला परियोजना के तहत बनने वाली सुपर एक्सप्रेस वे निर्माण की प्रक्रिया तेज हो चुकी है। निर्माण एजेंसी एनएचएआई को 2025 तक एक्सप्रेस वे निर्माण कार्य पूर्ण करने का दायित्व है। यह सुपर एक्सप्रेस वे किशनगंज जिले की कोचाधामन, बहादुरगंज, ठाकुरगंज एवं पोठिया प्रखंड होकर गुजरेगी।

इस जिले में इसकी लंबाई 80 किलोमीटर होगी। जमीन अधिग्रहण के लिए सीमांकन के साथ साथ ड्रोन से एयर सर्वे का कार्य पूरा किया गया है। अब भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी। एनएचएआई जल्द ही जिला पदाधिकारी को पत्र लिखकर अधिग्रहण की जाने वाली भूमि के स्वरूप का आकलन कर एस्टीमेट देने का अनुरोध करेगी। एनएचएआई पूर्णिया के परियोजना निदेशक अरविंद कुमार ने कहा कि किशनगंज जिले में 80 किलोमीटर एवं जलपाईगुड़ी में 20 किलोमीटर एक्सप्रेस वे निर्माण की जिम्मेदारी पूर्णिया डिवीजन को दी गई है। उन्होंने कहा कि यह सुपर एक्प्रेस वे बिल्कुल ग्रीन फील्ड होगी। यह एनएच 327 ई के समानांतर गुजरेगी।

यह सड़क कहीं सिक्स लेन तो कहीं आठ लेन की होगी। परियोजना निदेशक अरविंद कुमार ने कहा कि सीलिगुड़ी जाने के लिए कहीं कहीं यह 327 ई को भी पार करेगी। सुपर एक्सप्रेस वे यूपी से निकलकर विहार के गोपालगंज, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज होते हुए पश्चिम बंगाल में प्रवेश करेगी। इस सड़क की कुल लंबाई 416 किलोमीटर होगी। एनएचएआई के परियोजना निदेशक ने कहा कि परिवहन मंत्रालय भारत सरकार इस वे का मॉनिटरिंग प्राथमिकता के आधार पर कर रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *