• Sun. Sep 14th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सीएचसी ठाकुरगंज में ऑक्सीजन सप्लाई हेतु स्थापित की जाएगी मेनिफोल्ड रूम, पाइप लाइन सिस्टम से 50 बेडों में सप्लाई होगी ऑक्सीजन।

सारस न्यूज, किशनगंज।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरगंज में केंद्रीकृत मेडिकल ऑक्सीजन सप्लाई के लिए मेनिफोल्ड रूम स्थापित की जाएगी। सीएचसी ठाकुरगंज के परिसर में ही मेनिफोल्ड रूम बनाए जाएंगे और यहां से छोटे सिलेंडर के माध्यम से पूरे अस्पताल में मेडिकल गैस पाइपलाइन सिस्टम के द्वारा कुल 50 बेड में सीधे ऑक्सीजन सप्लाई होगी। मेनिफोल्ड रूम से आगे अलग-अलग कमरों में सप्लाई की जाएगी। उक्त बातों की जानकारी सीएचसी ठाकुरगंज के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार ने दी।

उन्होंने बताया कि मेनिफोल्ड रूम का निर्माण कार्य स्वास्थ्य विभाग की विंग बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन (बीएमएसआईसीएल) द्वारा करवाया जाएगा। इस कार्य के लिए यूएनएनएसएसआई के प्रोजेक्ट मैनेजर नीरज कुमार ने मेनिफोल्ड रूम स्थापित करने हेतु अस्पताल परिसर का निरीक्षण कर लिया है। सीएचसी ठाकुरगंज के ऑपरेशन थियेटर, डिलीवरी रूम, ट्राईएज रूम, मेटरनिटी वार्ड, इमरजेंसी वार्ड आदि वार्डों में लगे कुल 50 बेडों में मेडिकल गैस पाइप लाइन सिस्टम लगाए जाएंगे।

वहीं यूएनएनएसएसआई के प्रोजेक्ट मैनेजर नीरज कुमार ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरगंज में केंद्रीकृत मेडिकल ऑक्सीजन सप्लाई के लिए मेडिकल गैस पाइप सिस्टम संयंत्र स्थापित करने हेतु यूएनएनएसएसआई इंडिया प्रा लि, नई दिल्ली को अधिकृत किया गया है। इस संयंत्र को प्राक्कलित राशि 15 लाख की राशि से एक सप्ताह के अंदर कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। दो माह के अंदर अस्पताल में मेनिफोल्ड रूम का कार्य संपन्न कर ऑक्सीजन सप्लाई के लिए पाइप फिटिंग का कार्य कर लिया जाएगा। जिससे अस्पताल में सभी 50 बेडों में सीधे सप्लाई की जा सकेगी। साथ ही बिजली जाने की स्थिति में यहां जनरेटर लगाया जाएगा।

बताते चलें कि दूसरी लहर में ऑक्सीजन की डिमांड बढ़ गई थी और खपत भी। कोरोना के मरीजों को सांस लेने में हो रही तकलीफों के चलते खपत बढ़ी थी और सप्लाई कम हो गई थी। ऑक्सीजन की शॉर्टेज हुई, जिस पर अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का फैसला लिया गया था। हालांकि कोरोना संक्रमित रोगियों के अलावा अन्य कई तरह के बीमारियों से पीड़ित रोगियों को अस्पताल में ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ती हैं। वहीं सीएचसी ठाकुरगंज में ऑक्सीजन सप्लाई संयंत्र चालू होने से एक बड़ी आबादी को इसका लाभ मिलेगा और ऑक्सीजन की कमी से होने वाली जानमाल की हानि पर विराम लगेगा। स्वास्थ्य विभाग ने दावा है कि अब मेडिकल गैस पाईप लाईन सिस्टम लगने से अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी। वहीं सीएचसी ठाकुरगंज में अब ऑक्सीजन की स्थाई रूप से व्यवस्था बनाए जाने की खबर से प्रखंड वासियों ने राहत की सांस ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *